सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
जैतारण. पालिका टीम ने जेसीबी व बुलडोजर की सहायता से जलदाय विभाग कार्यालय के पास से अतिक्रमण हटाना शुरू कर पंचायत समिति कार्यालय के आसपास, स्टेट बैंक क्षेत्र, बस स्टैंड व नयापुरा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए। जेसीबी ने दुकान के आगे टीनशेड गिराते हुए बाहन पड़े सामान एवं कबाड़ को हटाते हुए मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया।
तैनात रहा पुलिस बल
जैतारण. कस्बे के बस स्टैंड के आसपास शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। सुबह 11 बजे नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल रुणेचा, पालिका अधिकारी इंद्रसिंह राठौड़, नायब तहसीलदार अशोक पटेल पालिका टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो थानाधिकारी धोकलसिंह एवं दशरथसिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। 
जताया विरोध
जैतारण. पालिका टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो अतिक्रमणकारी एकत्र होकर अधिकारियों से बातचीत करने पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों एवं अतिक्रमणकारियों के बीच नोक झोंक भी हुई, जब अधिकारी अतिक्रमण की कार्रवाई रोकते हुए नहीं दिखे तो कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। 
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )