सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

पाली,अपनी तेज तर्रार कार्रवाई के जरिए शहर का हुलिया बदलने की कवायद कर रहे कलेक्टर नीरज के. पवन शुक्रवार को भी कार्रवाई में लगे रहे। विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर उन्होंने पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त के आरोप में बीएसएनएल के जेसीबी चालक को हवालात पहुंचाया तो इसके बाद में कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण भी किया। पाली जेल में उन्होंने कैदियों से बातचीत की और उन्हें सही राह पकडऩे की
सीख दी।जोधपुर रोड पर बीएसएनएल की केबल बिछा रहे जेसीबी चालक ने शुक्रवार को खाई खोदते समय कई स्थानों से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। चालक की लापरवाही के कारण संजरी होटल के पास छह स्थानों पर, गोगड़ फार्म के पास चार तथा आरटीओ ऑफिस के पास दो स्थानों से जलदाय विभाग की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आसपास के क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई।
सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के एईएन सुनील गुप्ता तथा जेईएन शोभा कुमारी मौके पर पहुंचे तो इतने लीकेज देखकर दंग रह गए। उन्होंने कलेक्टर नीरज के. पवन से इसकी शिकायत की। हाथों हाथ मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने कार्य रुकवाया तथा जेसीबी व चालक को लेकर आरटीओ ऑफिस पहुंच गए।
डीटीओ अर्जुनसिंह राठौड़ से बातचीत कर उन्होंने जेसीबी को सीज करवाया तथा ड्राइवर नागौर निवासी द्वारकाप्रसाद को हाऊसिंग बोर्ड चौकी के एएसआई शंकरसिंह को सौंपा। डीटीओ राठौड़ ने बताया कि जेसीबी के नंबर नहीं होने के कारण चेसीस नंबर के माध्यम से चालान बनाया गया है। यदि इसका टैक्स बकाया है तो वह भी वसूला जाएगा।
रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था सुदृढ़ हो
कलेक्टर पवन दिन में कोतवाली भी गए और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। प्रभारी महावीरसिंह ने उनको स्टाफ से परिचय कराया। कलेक्टर ने मालखाना भी देखा। उन्होंने लंबित पत्रावलियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश देेते हुए शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए
रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था भी बढ़ाई जानी चाहिए।
बाहर जाकर अच्छे इंसान बनना कलेक्टर शाम को पाली जेल का निरीक्षण कर कैदियों से रूबरू हुए। इस दौरान वे
एक—एक कैदी से मिले और उसके जेल पहुंचने की व्यथा सुनी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा
भूलवश हुई गलतियों के कारण आज यहां आना पड़ा है। उन्होंने सभी से जेल से बाहर निकलकर अच्छा इंसान बनने की सीख दी। उन्होंने कहा कि यदि हम अच्छे हैं तो पूरी दुनिया हमें अच्छी दिखाई देगी। उन्हें जेल में स्थित मेस का भी निरीक्षण किया।
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )