सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

मारवाड़ जंक्शन, कलेक्टर नीरज के. पवन ने शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन एसडीएम एन के अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने एसडीएम से विकलांग बच्चों, किशोर बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की स्थिति, पेंशन प्रकरण, राजस्व, चिकित्सा विभाग की जानकारी ली।
एसडीएम ने 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों वाले बीपीएल परिवारों को पन्नाधाय योजना के तहत 200 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए के बारे में बताया कि यह मामला जिला शिक्षाधिकारी के अधिकार क्षेत्र का होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिस पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकार उपखंड अधिकारियों को दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने शिविर स्थलों पर वन विभाग द्वारा कम से कम पांच पौधे लगाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने उनके कार्यालय में 18 नवंबर को पेश हुई मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की एक 80 वर्षीय महिला को घर व अधिकार दिलाने के लिए भी निर्देशित किया जिसको पुत्रों द्वारा संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है। इसके बाद दुदौड़ निवासी फूल
कंवर पत्नी खींवसिंह राजपुरोहित ने उपस्थित होकर बताया कि उसके पुत्रों ने उसे पति की संपत्ति व घर से बेदखल कर दिया तथा बैंक की पासबुक भी छीन ली। प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए वृद्धा के एक पुत्र को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया, दूसरे की तलाश जारी है। बैंक से एफडी तथा खातों को सील करवाया गया।
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )