सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
देसूरी,किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए शुक्रवार को देसूरी एवं बागोल में किसान क्लब का गठन किया गया। इस दौरान उपस्थित नाबार्ड एवं सीसी बैंक के अधिकारियों ने किसानों को क्लब के गठन से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय अंबे माता गुफा मंदिर में आयोजित बैठक में दी पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक देसूरी शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार दवे ने कहा कि इस क्लब के गठन से किसानों की जटिल समस्याओं का समाधान युद्धस्तर पर संभव हो सकेगा। नाबार्ड जिला प्रबंधक जीएल निर्वाण ने कहा कि किसान क्लब गठन होने से कृषि ऋण लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या किसानों को नहीं होगी। जिस तरह से किसान बैंक से ऋण लेते हैं, उसी तरह समय पर उसको चुका दें। सीसी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक जोरसिंह ने कहा कि बैंक द्वारा कई योजनाएं किसानों के लिए संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए। इससे पूर्व बागोल ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्वावधान में किसान क्लब का गठन किया गया, जिसमें सरंक्षक भूपेंद्रसिंह सोलंकी मगरतालाब एवं अध्यक्ष नेनसिंह को मनोनीत किया गया। उसके बाद शाम चार बजे देसूरी अंबे माता गुफा मंदिर के प्रांगण मेें आयोजित किसानों की बैठक में क्लब का गठन किया गया, जिसमें क्लब के मुख्य समन्वयक अली हुसैल एवं सहायक समन्वयक मोतीलाल चौधरी को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर समिति के व्यवस्थापक जसराज राव भी उपस्थित थे। 
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )