सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : - 
	
	
पाली,पिछले दस साल में आबकारी व पुलिस कार्रवाई में जब्त की गई करीब बीस लाख की शराब की बोतलें जमीन पर फोड़कर उस पर रोलर चलाकर नष्ट की गई। आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ए. खिलजी की मौजूदगी में शाम तक चली कार्रवाई में भालेलाव रोड पर स्थित एक खेत में शराब से भरे दो ट्रक पहुंचे तथा इनको नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की ओर से 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पिछले 10 सालों में जब्त की गई शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है। 
कार्रवाई के तहत शनिवार को आबकारी विभाग ने जिलेभर में जब्त की गई शराब को नष्ट किया। नष्ट की गई शराब हरियाणा व चंडीगढ़ समेत अन्य स्थानों से तस्करी कर लाई गई थी। जिला आबकारी अधिकारी रतनसिंह के अनुसार गुरुवार शाम तक चली कार्रवाई के दौरान 41 हजार 715 बल्क लीटर अंग्रेजी, देसी व हथकढ़ी शराब को पहले जमीन पर पटका गया। उसके बाद शराब को रोलर चलाकर उसे नष्ट की गई। उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब के कुल 613 प्रकरण आबकारी तथा पुलिस में दर्ज थे।
खाली हुए मालखाने : दस सालों से जब्त की गई शराब आबकारी एवं पुलिस विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। शराब तस्करी के मामले में राज्यभर में कुख्यात पाली जिले में आए दिन कहीं न कहीं तस्करी कर लाई जा रही शराब जब्त होती थी। 
कई थानों तथा आबकारी विभाग में तो जब्त की गई शराब रखने की जगह भी नहीं बची थी। इसके अलावा बोतलों के ढक्कन ढीले होने के कारण उसमें से शराब गिरकर नष्ट भी हो रही थी। पिछले एक सप्ताह से पुलिस थानों व आबकारी विभाग के मालखानों से शराब वाहनों में भरकर पाली लाई गई। यह शराब नष्ट होने के बाद आबकारी व पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली तथा मालखाने भी खाली हो गए हैं। 
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21 Nov. 2010 at 10.54AM )