सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : -

मारवाड़ जंक्शन, पंचायत समिति क्षेत्र के पांचेटिया ग्राम पंचायत में पीएससी व 132 केवी का जीएसएस बनेगा। सरपंच सुरेश आढ़ा ने बताया कि इसकी स्वीकृति स्वास्थ्य मंत्री दुर्रू मियां व विद्युत मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला प्रमुख खुशवीर सिंह के प्रयासों से दे दी है। उन्होंने बताया कि लंबे समय ग्रामीणों द्वारा इनकी मांग की जा रही थी। कुछ ही दिनों बाद इनके भवनों का शिलान्यास कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21 Nov. 2010 at 10.54AM )