सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1741 - 1755 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:39:55
जोधपुर। रेलवे द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने की योजना के तहत गुरुवार को जोधपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने सिटी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया इस दौरान शर्मा को जिन स्थानों पर अव्यवस्था दिखाई दी उस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए। सुबह स्टेशन पहुंचने पर उन्हे एक फल बेचने वाला प्लेटफार्म पर ही थड़ी लगाए दिखने पर उन्होंने फल विक्रेता से पूछा कि नीचे थड़ी कैसे लगाई फल विक्रेता द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर रेलवे अधिकारी के साथ चल रहे आरपीएफ के दल को फ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:39:33
जोधपुर। अधिकतर लोग हमें टीबी का डॉक्टर मानते थे, लेकिन अब यह धारणा धीरे धीरे बदल रही है। वैसे भी हमारे आउटडोर में टीबी के मरीज 10 से 15 फीसदी ही रह गए हैं। बाकी दमा, अस्थमा, सीओपीडी, सार्कोडिस, लंग फाइबर, लंग हारपरटेंशन से पीडित रोगी सामने आ रहे हैं।
यह कहना है मुंबई स्थित नानावटी अस्पताल में इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत छाजेड़ का। उन्होंने शुक्रवार को यहां 'राजस्थान पत्रिका' से बातचीत में बताया कि लोगों में अब एलर्जिक बीमारियां अधिक हो रही हैं। वायु प्रदूषण और जंक फूड खाने से बड़ों के साथ ब"ो भी दमा, अस्थमा जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
खराटें है..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:39:05
जोधपुर। कोहरे के कारण होने वाली रेल दुर्घटनाओं को रोकने और रेल संचालन को अधिक सुगम बनाने के लिए रेलवे ने फोग सेफ डिवाइस को हरी झण्डी तो दे दी, लेकिन इस उपकरण के आने से पहले कोहरा आ गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में अभी इसको लेकर टेण्डर की प्रक्रिया चल रही है। इस उपकरण के मिलने के बाद टे्रन पायलट को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की मदद से आगे की राह दिखती रहेगी।
यह है दिक्कत
कोहरे के कारण टे्रन पायलट को कई दफा सिग्नल और पटरी की सही स्थिति नजर नहीं आती। ऎसे में सिग्नल टूटने के साथ मानव रहित क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसे रोकने को रेलवे वर्तमान में बरसों..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:38:40
रायपुर मारवाड़। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में गत दिनों हुई बरसात से फसलें नष्ट हो गई। इससे किसानों के सपने धुल गए। किसानों को अब बैंक का ऋण चुकाने की चिंता सता रही है। क्षेत्र के किसानों के चेहरे इस बार हुई बारिश से जरूर खिल गए थे तथा अच्छे जमाने की आस भी लगी थी, लेकिन बेमौसम हुई बरसात ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश से रायड़ा, मक्की व चारे की फसल नष्ट हो गई।
खेतों में भरा पानी बारिश अधिक होने से खेतो में पानी भरने से अंकुरित बीज पानी में डूब गए हैं। इससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।
अंकुरित बीजों में अधिक समय तक पानी का भराव रहने से जड़े नष्ट हो गई ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:38:22
रायपुर मारवाड़, बांसिया गांव स्थित एक डेयरी की दुकान से बुधवार की रात को चोर कंप्यूटर चुरा कर ले गए। पुलिस के अनुसार प्रेमराज जाट निवासी बांसिया ने गुरुवार को रायपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माताजी की ढाणी स्थित उसकी डेयरी की दुकान है, जिसे वह बुधवार रात्रि में बंद करके घर गया था। गुरुवार सुबह जब वह वहां पहुंचा तो डेयरी का ताला टूटा हुआ मिला तथा सामान अस्त-व्यस्त था। जांच करने पर एक कंप्यूटर, एक बैटरी और सीडी नहीं मिली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साभार- दैनिक भास्कार
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:38:05
रायपुर मारवाड़, विराटिया खुर्द स्थित बाबा रामदेव मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोर नकदी चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार बाबा रामदेव मंदिर बिराटिया खुर्द में श्रद्धालुओं द्वारा मिलने वाले चढ़ावे के लिए दान पेटी लगाया गया था। बुधवार रात को पत्थरों के बीच लगाए गए दानपेटी का का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें से नकदी चुरा ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया।
साभार- दैनिक भास्कार
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:37:40
पाली,प्राइवेट बैंकों व कंपनियों में यदि किसी की ओर से धन जमा करवाने के बाद यदि उसके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा होता है तो जमाकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर नीरज के पवन ने शहर वासियों से अपील की है कि वे अपना धन सरकार द्वारा अधिकृत बैंकों और कंपनियों में ही जमा करवाए। प्राईवेट कंपनियों में धन जमा करवाने पर जोखिम के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित प्राईवेट कंपनियां नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाने के साथ धन जमा करने का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने ऐसी इन्वेस्ट करने वाली कंपनियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:07:11
सोजत। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में करीब छह दिन बाद गुरूवार को धूप खिलने से लोगों को काफी हद तक सर्दी से राहत मिली। वहीं लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन भी हो गए, हालांकि दोपहर बाद बादल छाए रहने से धूप-छांव की स्थिति बनी रही।
निमाज. कस्बे समेत क्षेत्रभर में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहे। इससे अधिकतर समय सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे तथा धूप-छांव की स्थिति बनी रही। शाम को हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक गए।
नारलाई. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को ठिठुरन रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के सारंगवास, सोनाणा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 08:13:31
रायपुर मारवाड़/बर। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीरासिंह चौहान का गुरूवार दोपहर सवा एक बजे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे और रायपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके थे। शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे उनके पैतृक गांव कानूजा में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
छह दिन पूर्व ब्यावर में अपने मकान में योग करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। उन्हें तत्काल जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर सवा एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। चौहान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
साभार- राजस्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:05:43
पाली। विद्यार्थियों को देश और दुनिया की जानकारी मुहैया कराने के लिए माध्यमिक व उ"ा माध्यमिक विद्यालयों को अब इंटरनेट कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। राज्य में इन्फोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना के तहत जिन विद्यालयों में कम्प्यूटर लेब स्थापित की गई थी। उनके लिए कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिन विद्यालयों में आईसीटी के तहत कम्प्यूटर लेब तो स्थापित नहीं की गई, लेकिन कम्प्यूटर की सुविधा है। ऎसे विद्यालय विकास कोष या छात्र कोष से कनेक्शन ले सकेंगे। इस सम्बन्ध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:05:17
पाली। पिछले कई दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने आमजन की दिनचर्या को बदल के रख दिया है। लगातार मावठ की रिमझिम बारिश ने शहर समेत समूचे जिले को प्रभावित किया है। बारिश का यह क्रम बुधवार को सुबह भी जारी रहा जो दोपहर बारह बजे बाद थमने पर आमजन को राहत मिली, मगर ठंडे मौसम व शीतलहर ने लोगों को ठिठुरन का एहसास कराया। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से बिगड़े मौसम के चलते अचानक बढ़ी ठिठुरन से आमजन प्रभावित हो रहा है, वहीं बेमौसम की बारिश ने जिले के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर के रख दिया है। जिन्होंने अपनी मेहनत-पसीने की कमाई को बुवाई पर खर्च की, नतीजन बारिश ने उनकी फसलों को बर्बाद करके रख द..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:04:57
सोजत पिछले दिनों आई बिन मौसम की वर्षा व तूफान में सोजत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में फसलों के नुकसान का मुआवजा स्वीकृत करने की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाए जाने से किसानों में रोष व्याप्त है। विधायक संजना आगरी से गुरुवार को गंगासिंह झूपेलाव, सोजत रोड सरपंच कुंदन सिंह, जगदीश सिंह चाड़वास व गोविंदराम राजोला की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने भेंट कर बताया कि वर्षा के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट हल्का पटवारियों ने मौके पर जाकर नहीं बनाई है। उन्होंने रिपोर्ट के नाम पर महज खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाया।
किसानों ने बताया कि ग्वार, बाजरा, मूंग, मोठ व मेहंदी की फसल में किसानो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:04:32
मारवाड़ जंक्शन,फ्रंट कॉरीडोर के अंतर्गत ली गई भूमि की मुआवजा राशि का चेक रेलवे ने गुरुवार को खारची ग्राम पंचायत में सरपंच राजेश वैष्णव एवं रेलवे के परियोजना प्रबंध अधिकारी (एस एक्स टी) वीके शर्मा की मौैजूदगी में वितरित किए। मारवाड़ जंक्शन के आसपास के क्षेत्र में लोगों की जमीन रेलवे ने फ्रंट कॉरीडोर के तहत अवाप्त की थी, जिसकी मुआवजा राशि गुरुवार को ग्राम दूदोड़, हेमलियावास तथा खारची के लोगों को दिया गया, जिसमें ग्राम दूदोड़ के 96 लोगों को 43 लाख 39 हजार 69 रुपए, हेमलियावास के 9 लोगों को 5 लाख 78 हजार 401 रुपए, खारची के 9 लोगों को 6 लाख 49 हजार 831 रुपए की मुआवजा राशि के चेक प्रदान किए गए। इस ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:04:10
बिलाड़ा हर्ष मार्ग पर तीन विद्यालय, दो छात्रावास एवं कई वार्डों की आबादी बसी हुई है। यह मार्ग इन दिनों बेमौसम की बारिश से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। गड्ढों से आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मार्ग के आस-पास बने मकानों के वाशिंदों भी बारिश का पानी जमा होने व कीचड़ फैलने से परेशान है। वर्षों पूर्व बिलाड़ा से हर्ष एवं बींजवाडिय़ां पंचायत मुख्यालय को जोडऩे के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस मार्ग का डामरीकरण किया जो इन दिनों हुई बारिश से गड्ढों में तब्दील हो गया। बिगड़े मार्ग से सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है। ग्रामीणों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 08:12:33
अजमेर : एमडीएस यूनिवर्सिटी ने बीएड 2010 परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया। अक्टूबर में हुई परीक्षा में विभिन्न संकायों के 13,438 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 12,394 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। परीक्षा का परिणाम 92.23 प्रतिशत रहा। (परिणाम प्रकाशन में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी यूनिवर्सिटी की सूचना को ही अंतिम माना जाए-संपादक) :
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-mds-university-ajmer-bed-exam-result-2010-1588170.html?HT3=..