सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 08:12:33

अजमेर : एमडीएस यूनिवर्सिटी ने बीएड 2010 परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया। अक्टूबर में हुई परीक्षा में विभिन्न संकायों के 13,438 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 12,394 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। परीक्षा का परिणाम 92.23 प्रतिशत रहा। (परिणाम प्रकाशन में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी यूनिवर्सिटी की सूचना को ही अंतिम माना जाए-संपादक) :
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-mds-university-ajmer-bed-exam-result-2010-1588170.html?HT3=