सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:04:32
मारवाड़ जंक्शन,फ्रंट कॉरीडोर के अंतर्गत ली गई भूमि की मुआवजा राशि का चेक रेलवे ने गुरुवार को खारची ग्राम पंचायत में सरपंच राजेश वैष्णव एवं रेलवे के परियोजना प्रबंध अधिकारी (एस एक्स टी) वीके शर्मा की मौैजूदगी में वितरित किए। मारवाड़ जंक्शन के आसपास के क्षेत्र में लोगों की जमीन रेलवे ने फ्रंट कॉरीडोर के तहत अवाप्त की थी, जिसकी मुआवजा राशि गुरुवार को ग्राम दूदोड़, हेमलियावास तथा खारची के लोगों को दिया गया, जिसमें ग्राम दूदोड़ के 96 लोगों को 43 लाख 39 हजार 69 रुपए, हेमलियावास के 9 लोगों को 5 लाख 78 हजार 401 रुपए, खारची के 9 लोगों को 6 लाख 49 हजार 831 रुपए की मुआवजा राशि के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर रेलवे के सहायक परियोजना अधिकारी (वित्त) केसी मारू, आरआई गन्नी मोहम्मद खां, खारची के उप-सरपंच पंकज मेवाड़ा, दूदोड़ उप-सरपंच ओमप्रकाश, खारची ग्राम सेवक मदन सिंह आदि उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर