सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:07:11
सोजत। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में करीब छह दिन बाद गुरूवार को धूप खिलने से लोगों को काफी हद तक सर्दी से राहत मिली। वहीं लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन भी हो गए, हालांकि दोपहर बाद बादल छाए रहने से धूप-छांव की स्थिति बनी रही।
निमाज. कस्बे समेत क्षेत्रभर में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहे। इससे अधिकतर समय सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे तथा धूप-छांव की स्थिति बनी रही। शाम को हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक गए।
नारलाई. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को ठिठुरन रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के सारंगवास, सोनाणा व शोभावास ग्राम में अलसुबह जोरदार धुंध छाई रही। सर्दी के तेवर तीखे होने से लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई।
बाली. उपखण्ड क्षेत्र में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को परेशानी हुई। दोपहर बाद बादल छंटने से धूप खिल गई तथा लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन हो गए। इससे लोगों को सर्दी से काफी हद तक निजात मिल गई।
फालना. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को परेशानी हुई। दिनभर सूर्य व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इससे धूप-छावं की स्थति बनी रही। वहीं लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन से राहत महसूस हुई।
देवली कलां. ग्राम में हुई बारिश से फसलें चौपट होने से किसानों को चिंता सता रही है। बारिश से जीरा व रायड़े की फसल चौपट हो गई है। इससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं तथा उन्हें बैंक का ऋण चुकाने की चिंता बनी हुई है।
धनला. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को कोहरा छाया रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर को धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी हद तक निजात मिली तथा लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन भी हो गए।
राणावास. ग्राम में गुरूवार को मौसम साफ रहने से लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन हो गए। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी हद तक निजात मिल गई, लेकिन सुबह-शाम सर्दी का असर तेज रहने से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
साभार- राजस्थान पत्रिका