सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:39:55

जोधपुर। रेलवे द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने की योजना के तहत गुरुवार को जोधपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने सिटी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया इस दौरान शर्मा को जिन स्थानों पर अव्यवस्था दिखाई दी उस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए। सुबह स्टेशन पहुंचने पर उन्हे एक फल बेचने वाला प्लेटफार्म पर ही थड़ी लगाए दिखने पर उन्होंने फल विक्रेता से पूछा कि नीचे थड़ी कैसे लगाई फल विक्रेता द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने पर रेलवे अधिकारी के साथ चल रहे आरपीएफ के दल को फल विक्रेता का चालान बनाने लिए कहा इसके बाद उन्होंने बाड़मेर- हरिद्वार एक्सप्रेस में जांच कर यात्रियों को एसी कोच में दी जा रही गंदी लिनन पर नाराजगी प्रकट की इसके साथ ही एक ही कोच में बैठे टीटीई से उनके कोच के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशन पर व्यवस्था सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे निरीक्षण के दौरान जो खामियां हो उन्हें दूर किया जा सके।
साभार- दैनिक नवज्योति