सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:05:43

पाली। विद्यार्थियों को देश और दुनिया की जानकारी मुहैया कराने के लिए माध्यमिक व उ"ा माध्यमिक विद्यालयों को अब इंटरनेट कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। राज्य में इन्फोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना के तहत जिन विद्यालयों में कम्प्यूटर लेब स्थापित की गई थी। उनके लिए कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिन विद्यालयों में आईसीटी के तहत कम्प्यूटर लेब तो स्थापित नहीं की गई, लेकिन कम्प्यूटर की सुविधा है। ऎसे विद्यालय विकास कोष या छात्र कोष से कनेक्शन ले सकेंगे। इस सम्बन्ध में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के जिला समन्वयकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कर सकेंगे अनलिमिटेड डाउनलोड विद्यालयों में यह सुविधा सस्ती उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, शिक्षा विभाग और भारत संचार निगम के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत निगम होम यूएल 750 प्लस प्लान में कनेक्शन देगा। इस प्लान से अनलिमिटेड डाउनलोड की सुविधा मिलेगी। प्लान के तहत पूरे वर्ष का शुल्क एक साथ जमा कराने पर विद्यालय को 7500 रूपए और प्रतिमाह शुल्क देने पर 750 रूपए अदा करने होंगे।
आईसीटी मद में मिलेंगे रूपए
इस प्लान में कनेक्शन लेने पर अधिक राशि आईसीटी योजना में दी जाएगी। योजना के प्रथम चरण में कनेक्शन लेने वाले विद्यालयों को 700 रूपए योजना के तहत और 50 रूपए आरएमएसए की विद्यालय सुविधा राशि से दी जाएगी। द्वितीय चरण के वाले विद्यालयों को पूरी राशि योजना से ही मिलेगी।
161 विद्यालय होंगे लाभान्वित
जिले में आईसीटी योजना के तहत 86 विद्यालयों में प्रथम और 75 में द्वितीय चरण में कम्प्यूटर लेब स्थापित की गई थी। इन सभी विद्यालयों से इंटरनेट कनेक्शन के सम्बन्ध में सूचना मांगी गई है और कनेक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देश दिए हैं
जिले के आईसीटी से जुड़े व अन्य विद्यालयों को कनेक्शन लेने के निर्देश जारी कर दिए है। जो विद्यालय किसी महंगे प्लान इंटरनेट सुविधा से जुड़े हुए हैं तो उन्हें भी इस प्लान में कनेक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
विनोदकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान, पाली
साभार- राजस्थान पत्रिका
----------
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान का निधन
रायपुर मारवाड़/बर। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीरासिंह चौहान का गुरूवार दोपहर सवा एक बजे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे और रायपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके थे। शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे उनके पैतृक गांव कानूजा में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
छह दिन पूर्व ब्यावर में अपने मकान में योग करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। उन्हें तत्काल जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर सवा एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। चौहान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
साभार- राजस्थान पत्रिका
----------
कहीं धूप, कहीं छांव
सोजत। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में करीब छह दिन बाद गुरूवार को धूप खिलने से लोगों को काफी हद तक सर्दी से राहत मिली। वहीं लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन भी हो गए, हालांकि दोपहर बाद बादल छाए रहने से धूप-छांव की स्थिति बनी रही।
निमाज. कस्बे समेत क्षेत्रभर में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहे। इससे अधिकतर समय सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे तथा धूप-छांव की स्थिति बनी रही। शाम को हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक गए।
नारलाई. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को ठिठुरन रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के सारंगवास, सोनाणा व शोभावास ग्राम में अलसुबह जोरदार धुंध छाई रही। सर्दी के तेवर तीखे होने से लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए। वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई।
बाली. उपखण्ड क्षेत्र में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को परेशानी हुई। दोपहर बाद बादल छंटने से धूप खिल गई तथा लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन हो गए। इससे लोगों को सर्दी से काफी हद तक निजात मिल गई।
फालना. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को परेशानी हुई। दिनभर सूर्य व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इससे धूप-छावं की स्थति बनी रही। वहीं लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन से राहत महसूस हुई।
देवली कलां. ग्राम में हुई बारिश से फसलें चौपट होने से किसानों को चिंता सता रही है। बारिश से जीरा व रायड़े की फसल चौपट हो गई है। इससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं तथा उन्हें बैंक का ऋण चुकाने की चिंता बनी हुई है।

धनला. ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में गुरूवार को कोहरा छाया रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर को धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी हद तक निजात मिली तथा लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन भी हो गए।
राणावास. ग्राम में गुरूवार को मौसम साफ रहने से लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन हो गए। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी हद तक निजात मिल गई, लेकिन सुबह-शाम सर्दी का असर तेज रहने से लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
साभार- राजस्थान पत्रिका