सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 09:04:57

सोजत पिछले दिनों आई बिन मौसम की वर्षा व तूफान में सोजत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में फसलों के नुकसान का मुआवजा स्वीकृत करने की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाए जाने से किसानों में रोष व्याप्त है। विधायक संजना आगरी से गुरुवार को गंगासिंह झूपेलाव, सोजत रोड सरपंच कुंदन सिंह, जगदीश सिंह चाड़वास व गोविंदराम राजोला की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने भेंट कर बताया कि वर्षा के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट हल्का पटवारियों ने मौके पर जाकर नहीं बनाई है। उन्होंने रिपोर्ट के नाम पर महज खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाया।
किसानों ने बताया कि ग्वार, बाजरा, मूंग, मोठ व मेहंदी की फसल में किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि इस नुकसान के मुआवजा बाबत अभी तक कोई भुगतान किसानों को नहीं मिला है। इस पर विधायक आगरी ने इस बारे में कलेक्टर से मिलकर किसानों को नुकसान क ामुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
साभार- दैनिक भास्कर