सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Nov 2010, 08:13:31 
	
	
रायपुर मारवाड़/बर। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीरासिंह चौहान का गुरूवार दोपहर सवा एक बजे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे और रायपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके थे। शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे उनके पैतृक गांव कानूजा में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। 
छह दिन पूर्व ब्यावर में अपने मकान में योग करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। उन्हें तत्काल जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर सवा एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। चौहान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
साभार- राजस्थान पत्रिका