सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1621 - 1635 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:06:39
फालना। नगरपालिका, खुडाला-फालना स्टेशन के अध्यक्ष खंगारराम बावल व पार्षद सोमेन्द्र गुर्जर ने केन्द्रीय रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजकर फालना रेल्वे स्टेशन पर गाडियों का ठहराव कराने व जो रेलगाडियां प्रारम्भ नहीं की गई है उन्हें प्रारम्भ करने व रेलगाडियों को संचालन बढाने की मांग की है। बावल व गुर्जर ने बताया कि फालना स्टेशन से अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद प्रतिदिन राजधानी एक्सप्रेस, सिकन्दराबाद-बीकानेर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक, पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर सप्ताह में दो दिन,त्रिवेन्द्रम-बीकानेर-त्रिवेन्द्रम साप्ताहिक, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Dec 2010, 11:05:41
मारवाड़ जंक्शन,विधायक केसाराम चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर विद्यार्थी मित्रों के समायोजन की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया है कि प्रदेश में करीब 27000 विद्यार्थी मित्र गत तीन वर्ष से गांव—गांव में अपनी सेवाएं अल्प वेतन में दे रहे हैं। वर्तमान में राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती ले रही है, जिसमें इनके तीन वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए स्थाई रूप से समायोजित किया जाना चाहिए।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Dec 2010, 11:04:45
पाली। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश का असर पाली में भी पड़ रहा है। बुधवार को पाली शहर धुंध के आगोश में लिपटा रहा। अलसुबह लोग उठे तो कोहरे के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था। स्थिति यह थी कि आस-पास के मकान तक दिखाई नहीं दे रहे थे। पूरे दिन बादल छाए रहे।
शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या भी देरी से शुरू हुई। अपराह्न तीन बजे सूर्य ने झलक दिखलाई। हालांकि अधिकतम तापमान और आद्रता में बढ़ोतरी हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में एक डिग्र्री की गिरावट आई। पाली में अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Dec 2010, 11:04:24
बिलाड़ा, सीरवी किसान छात्रावास में सीरवी परगना समिति द्वारा आयोजित भोजनशाला के उद्घाटन अवसर व भामाशाह सम्मान समारोह में क्षेत्र के १२ गांवों के पंचों ने भाग लिया। अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा मंत्री व आई पंथ के धर्म गुरुदीवान माधव सिंह ने की। सीरवी परगना समिति के अध्यक्ष धन्नाराम लालावत ने बताया कि सिरगारी देवी व पुरखाराम मुलेवा की स्मृति में तीन लाख पच्चास हजार की लागत से भोजनशाला का निर्माण किया गया। दीवान माधव सिंह ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज का उत्थान व विकास तभी संभव है जब सम्पूर्ण समाज रूढ़ीवादी व परंपराओं से चली आ रही दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, बाल विवाह ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Dec 2010, 22:02:06
रायपुर मारवाड़,सीरवी समाज परगना समिति रायपुर द्वारा दो जनवरी को निंबेड़ा कलां में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें रायपुर परगना के सीरवी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह होंगे। अध्यक्षता मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी करेंगे।
साभार- दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Dec 2010, 10:18:35
पाली। दिल्ली-मुम्बई फे्रट कोरिडोर के चलते राज्य सरकार जोधपुर-पाली की सीमा पर बसे रोहट कस्बे में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रही है। इसकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। रीको ने जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी। फे्रट कोरिडोर योजना के तहत दो स्टेशन नीमराणा (अलवर) और मारवाड़ जंक्शन (पाली) में बनाए जाने प्रस्तावित हैं। स्टेशन के दोनों तरफ 150-150 किलोमीटर दायरे में इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर होगा। रोहट इसी कोरिडोर क्षेत्र में आता है। इसी के चलते राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी है।
दो हजार बीघा में बसेगा
उद्योग विभाग नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Dec 2010, 10:17:24
सोजत, जिला अंधता निवारण समिति एवं आई माता सेवा संघ बंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में आई माता सीरवी छात्रावास राणावास स्टेशन में एक जनवरी को सुबह नौ से दो बजे तक निशुल्क नेत्र परीक्षण व शल्य चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख नारायणलाल परिहार व कालूराम पंवार के अनुसार शिविर में बंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डॉ. नरपत सोलंकी व उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की आंखों की जांच व उपचार किया जाएगा। शिविर में चयनित रोगियों का राजकीय हिंगड़ चिकित्सालय रानी स्टेशन में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। सीरवी समाज के धर्मगुरु ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Dec 2010, 12:25:44
पाली। कम पानी में खेती करने वालों की अब बल्ले-बल्ले होगी। कृषि उद्यान विभाग की ओर से कम पानी में फसल पैदा करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत 'प्लास्टिंग, मलचिंग विद ड्रिपिंग सिस्टम' के साथ प्लास्टिक शीट लगाकर पानी के वाष्पीकरण को रोका जाएगा, ताकि कम पानी में फसल से बेहतर उत्पादन लिया जा सके। बिसलपुर गांव में विभाग करीब 15 हैक्टेयर में प्रयोग कर रहा है। गुजरात व महाराष्ट्र में इस पद्धति से पैदावार ली जा रही है।
यह है प्रणाली
योजना के तहत क्षेत्र में टमाटर, पपीता, गुलाब, शिमला मिर्च की खेती की जा सकेगी। खेत में एक कतार में पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी ड्रिप सिस्टम से स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Dec 2010, 12:25:22
बिलाड़ा, वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान मूंडवा नागौर की छात्राओं ने आईमाता मंदिर में दर्शन कर कस्बे का भ्रमण किया। छात्राओं ने पुजारी से मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की। दल के साथ आए संस्था प्रधान भागीरथप्रसाद वैष्णव ने बताया कि राजस्थान के मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के बाद आईमाता मंदिर पहुंचा। छात्राओं के दल ने महाआरती में भाग लेकर आईमाता और केशर ज्योति के दर्शन किए। उन्होंने आईमाता के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर इतिहास जाना। यहां आईमाता की झूंपड़ी, पीला महल, बाड़ी महल आदि दर्शनीय स्थलों को निहारा व धर्मगुरु दीवान माधोसिंह से आशीर्वा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2010, 14:25:09
बलूंदा. सीरवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को गरनिया गांव के बेरा सेणचों की ढाणी में आयोजित होगा। समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह, पूर्व आईजी पुखराज सीरवी, प्रधान मलाराम सीरवी,सीरवी समाज के अध्यक्ष गुणाराम सोलंकी, गोपाराम काग, गोपाराम पंवार, पुखराज गहलोत सहित कई समाजबंधु प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे। ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2010, 14:24:13
बिलाड़ा,समाज में शिक्षा प्रकाश होगा तो चारों तरफ समाज का नाम रोशन होगा। शिक्षा प्रसार के अभाव में समाज हर तरफ से पिछड़ जाएगा। यह बात मारवाड़ जंक्शन के विधायक केशाराम काग ने कही। वे रविवार को श्री आईजी विद्या मंदिर में सीरवी नवयुवक मंडल परवाना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़ ने कहा कि जिस समाज में शिक्षा का उजियारा घर-घर पहुंच जाता है वह समाज अपना अलग स्थान बना लेता है। उन्होंने सीरवी समाज से आग्रह किया कि महिला शिक्षा को बढ़ावा दें। ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2010, 10:23:40
सोजत. ग्राम मंडला स्थित विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह लखावत ने स्वावलंबन व श्रम की महत्ता पर कहा कि श्रम के प्रति जागरूक रहकर ही हम अपने जीवन को स्वावलंबी बना सकते हैं। सरपंच नारायणलाल सीरवी ने छात्रों के कार्यों की सराहना की। शिविर प्रभारी जहूर मोहम्मद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुरेश ओझा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर सहप्रभारी बगदसिंह राजपुरोहित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्र अशोक एवं महावीर ने स्वागत नृ़त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2010, 10:23:21
पाली,पाली जिले की मरुधरा पर आंवला और एलोविरा की अच्छी पैदावार ने कई किसानों की तकदीर बदल दी है। बाजार में इन दोनों की मांग बढऩे के कारण किसानों को इससे आय भी अच्छी हो रही है।
आंवले और एलोवेरा का स्वास्थ्य वद्र्धक वस्तुओं में अधिक उपयोग लिया जाता है। इसके जूस के अलावा कई प्रकार के खाद्य पदार्थ भी बनते हैं। इसलिए इनकी भी मांग और भी बढ़ गई है। जिले के निमाज, समोली, धामली आदि कई स्थानों पर किसान एलोवेरा और आंवले की खेती कर रहे हैं। वर्तमान जिले में करीब 17 हैक्टेयर भूमि पर आंवला और एलोवेरा की खेती की जा रही है। निमाज निवासी मदनलाल माली, समोली के जोगाराम कुमावत, धामली के इंदरसिं..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2010, 10:22:53
जैतारण. सीरवी समाज के प्रतिभावान छात्र—छात्राओं का सम्मान समारोह 27 दिसंबर को गरनिया गांव में रखा गया है। ओमदत्त सीरवी ने बताया कि दीवान माधोसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पुखराज सीरवी की अध्यक्षता में सीरवी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
साभार - दैनिक भास्कर
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2010, 10:22:24
बिलाड़ा,शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रसद विभाग की टीम ने गुरुवार को बिलाड़ा तहसील के कई गांवों की दुकानों पर मसालों के सैंपल लिए थे।यहां से जब्त पैकेटों पर मुद्रित जानकारी के आधार पर इसके दो दिन बाद शनिवार को कस्बे के जैन ग्रामोद्योग पर छापा मार कर मिलावटी हल्दी के पैकेट जब्त किए।
गुरुवार को हल्दी के सैंपल लेते समय रसद विभाग की टीम को एक दुकानदार ने बताया था कि वह यह हल्दी बिलाड़ा के जैन ग्रामोद्योग से लाया था। यहां पर जब्त पैकेटों पर लेबल भी उसी का था। इस पर प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश पूनिया व रसद विभाग की टीम ने शनिवार शाम जैन ग्रामोद्योग पर छापा मार कर उसी ब्रांड ..