सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Dec 2010, 12:25:22

बिलाड़ा, वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान मूंडवा नागौर की छात्राओं ने आईमाता मंदिर में दर्शन कर कस्बे का भ्रमण किया। छात्राओं ने पुजारी से मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की। दल के साथ आए संस्था प्रधान भागीरथप्रसाद वैष्णव ने बताया कि राजस्थान के मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के बाद आईमाता मंदिर पहुंचा। छात्राओं के दल ने महाआरती में भाग लेकर आईमाता और केशर ज्योति के दर्शन किए। उन्होंने आईमाता के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर इतिहास जाना। यहां आईमाता की झूंपड़ी, पीला महल, बाड़ी महल आदि दर्शनीय स्थलों को निहारा व धर्मगुरु दीवान माधोसिंह से आशीर्वाद लिया। दल के साथ आई मीनाक्षी ने पौराणिक व ऐतिहासिक मंदिर के झरोखों व कलाकृति को देखकर इसे आकर्षक व अनूठा मंदिर बताया। इसके बाद दल ने इच्छापूर्ण कल्पवृक्ष, हर्षादेवल, रनिया बेरा व डिगडी माता की प्राचीन गुफा आदि स्थानों का भ्रमण किया।
साभार - दैनिक भास्कर