सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2010, 10:22:24
बिलाड़ा,शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रसद विभाग की टीम ने गुरुवार को बिलाड़ा तहसील के कई गांवों की दुकानों पर मसालों के सैंपल लिए थे।यहां से जब्त पैकेटों पर मुद्रित जानकारी के आधार पर इसके दो दिन बाद शनिवार को कस्बे के जैन ग्रामोद्योग पर छापा मार कर मिलावटी हल्दी के पैकेट जब्त किए।
गुरुवार को हल्दी के सैंपल लेते समय रसद विभाग की टीम को एक दुकानदार ने बताया था कि वह यह हल्दी बिलाड़ा के जैन ग्रामोद्योग से लाया था। यहां पर जब्त पैकेटों पर लेबल भी उसी का था। इस पर प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश पूनिया व रसद विभाग की टीम ने शनिवार शाम जैन ग्रामोद्योग पर छापा मार कर उसी ब्रांड की पैकिंग के तीन 500 ग्राम हल्दी के पैकिंग लिए। दुकान में मौजूद नवरतन जैन ने अधिकारी को दूसरा पैकेट देकर भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन वे उसकी बातों में नहीं आए। पूनिया ने बताया कि यह एक मसाले का छोटा उद्योग है। इसका लाइसेंस पुखराज जैन के नाम का है। इसकी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। पूनिया ने बताया कि इस हल्दी में भी मिलावट का संदेह है। इसकी लैब टेक्नीशियन द्वारा जांच की जाएगी।
साभार - दैनिक भास्कर