सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:06:39

फालना। नगरपालिका, खुडाला-फालना स्टेशन के अध्यक्ष खंगारराम बावल व पार्षद सोमेन्द्र गुर्जर ने केन्द्रीय रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजकर फालना रेल्वे स्टेशन पर गाडियों का ठहराव कराने व जो रेलगाडियां प्रारम्भ नहीं की गई है उन्हें प्रारम्भ करने व रेलगाडियों को संचालन बढाने की मांग की है। बावल व गुर्जर ने बताया कि फालना स्टेशन से अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद प्रतिदिन राजधानी एक्सप्रेस, सिकन्दराबाद-बीकानेर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक, पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर सप्ताह में दो दिन,त्रिवेन्द्रम-बीकानेर-त्रिवेन्द्रम साप्ताहिक, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक, ग् यशवन्तपुर-जोधपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक बान्द्रा-जोधपुर-बान्द्रा साप्ताहिक इत्यादि गाडियों को नियमित हर रोज संचालित करने की मांग की है। साथ ही गाडी नं. अहमदाबाद-उदमपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक, आगरा फोर्ट-अहमदाबाद-आगरा फोर्ट सप्ताह में तीन दिन जो यह गाडियां बजट में घोषित समय सारणी में प्रचारित होने के बाद भी आज दिन तक इन गाडियों को प्रारम्भ नहीं किया गया है।
साभार - दैनिक नवज्योति