सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Dec 2010, 10:17:24
सोजत, जिला अंधता निवारण समिति एवं आई माता सेवा संघ बंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में आई माता सीरवी छात्रावास राणावास स्टेशन में एक जनवरी को सुबह नौ से दो बजे तक निशुल्क नेत्र परीक्षण व शल्य चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख नारायणलाल परिहार व कालूराम पंवार के अनुसार शिविर में बंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डॉ. नरपत सोलंकी व उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की आंखों की जांच व उपचार किया जाएगा। शिविर में चयनित रोगियों का राजकीय हिंगड़ चिकित्सालय रानी स्टेशन में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। सीरवी समाज के धर्मगुरु व पूर्व मंत्री माधवसिंह दीवान के सानिध्य मे आयोजित इस शिविर का उद्घाटन संसदीय सचिव दिलीप चौधरी करेेंगे। सांसद बद्रीराम जाखड़, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम सीरवी मुख्य अतिथि होंगे। युवक कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुन्नाराम चौधरी, महाराष्ट्र सरकार के विशेष कार्यकारी अधिकारी ओखाराम सीरवी व भाजपा के युवा नेता पूनाराम भायल विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
- साभार दैनिक भास्कार