सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Dec 2010, 14:24:13

बिलाड़ा,समाज में शिक्षा प्रकाश होगा तो चारों तरफ समाज का नाम रोशन होगा। शिक्षा प्रसार के अभाव में समाज हर तरफ से पिछड़ जाएगा। यह बात मारवाड़ जंक्शन के विधायक केशाराम काग ने कही। वे रविवार को श्री आईजी विद्या मंदिर में सीरवी नवयुवक मंडल परवाना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़ ने कहा कि जिस समाज में शिक्षा का उजियारा घर-घर पहुंच जाता है वह समाज अपना अलग स्थान बना लेता है। उन्होंने सीरवी समाज से आग्रह किया कि महिला शिक्षा को बढ़ावा दें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चैनाराम हांबड़ ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी होने जरूरी हैं। अगर संस्कार नहीं हैं, तो शिक्षा का कोई औचित्य नहीं है। थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए। आनंद आगलेचा ने बताया कि समारोह में 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से 18 वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य भामाशाह मिश्रीलाल पालावत का समिति ने आभार प्रकट किया। संस्था व्यवस्थापक मोहनलाल आगलेचा ने आभार व्यक्त किया। समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष मिश्रीलाल चौधरी, बिलाड़ा डेयरी अध्यक्ष प्रेमाराम लेरचा, पूर्व मंडल सदस्य मानाराम बर्फा, धन्नाराम लालावत, धीरेंद्र पारीक, फूआराम राठौड़, पार्षद भंवरलाल राठौड़, इंद्रा राठौड़, थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों का साफा पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।