सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Dec 2010, 11:04:24

बिलाड़ा, सीरवी किसान छात्रावास में सीरवी परगना समिति द्वारा आयोजित भोजनशाला के उद्घाटन अवसर व भामाशाह सम्मान समारोह में क्षेत्र के १२ गांवों के पंचों ने भाग लिया। अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा मंत्री व आई पंथ के धर्म गुरुदीवान माधव सिंह ने की। सीरवी परगना समिति के अध्यक्ष धन्नाराम लालावत ने बताया कि सिरगारी देवी व पुरखाराम मुलेवा की स्मृति में तीन लाख पच्चास हजार की लागत से भोजनशाला का निर्माण किया गया। दीवान माधव सिंह ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज का उत्थान व विकास तभी संभव है जब सम्पूर्ण समाज रूढ़ीवादी व परंपराओं से चली आ रही दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, बाल विवाह आदि पर रोक लगाकर समाज को नशा मुक्त करें। समारोह में १२ गांवो के पंच के साथ अभय राम परिहार उप प्रधान सोजत, रामलाल सानपुरा जैतारण, पीथाराम राठौड सोजत, देवाराम सोलंकी पंचायत समिति सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए धर्म गुरुदीवान द्वारा आलोक स्कूल के संस्थापक रूपसिंह सीरवी, आई जी शिक्षण संस्थान के प्राचार्य मोहनलाल आगलेचा व शिक्षाविद् मोहनलाल राठौड को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।