सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Dec 2010, 10:23:40

सोजत. ग्राम मंडला स्थित विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह लखावत ने स्वावलंबन व श्रम की महत्ता पर कहा कि श्रम के प्रति जागरूक रहकर ही हम अपने जीवन को स्वावलंबी बना सकते हैं। सरपंच नारायणलाल सीरवी ने छात्रों के कार्यों की सराहना की। शिविर प्रभारी जहूर मोहम्मद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुरेश ओझा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर सहप्रभारी बगदसिंह राजपुरोहित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। छात्र अशोक एवं महावीर ने स्वागत नृ़त्य कर समां बांध दिया। समारोह में पूनमसिंह, गोविंदसिंह, माणक टेलर आदि ने विचार प्रकट किए।
साभार - दैनिक भास्कर