सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 601 - 615 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI MANAWAR on 31 Aug 2012, 22:20:17
मनावर. कृषक सीर्वी पन्नालाल गेहल¨द गुलाटी व सीर्वी लक्ष्मण पटेल बालीपुर ने 30 अगस्त क¨ राज्यमंत्री रंजना बघेल क¨ उनके बंगले पर जाकर एक ज्ञापन सोंपा ज्ञापन मे बताया गया कि हम कृषक¨ ने न्यूजीवूड सिडस की उत्तम किस्म कपास बिज मनावर के विभिन्न बीज विक्रेताओं से खरीदा था इस कपास बीज की बुआई हमने मई 2012 के बाद करना चालु कर दी थी. आज उक्त बीज कपास फसल 115 से 120 दिवस की ह¨ गई हैं. जिसमें किसी भी प्रकार की पुडी फूल डेंडू नही लग पाध् हैं, इससे हमें अभी तक किटनाशक दवाई खाद मजदूर की काफी मंहगी लागत लग गई हैं. इस तरह से उक्त कंपनी के उत्तम कपास बीज के असफल ह¨ने से हमें भारी अर्थिक हानी हुई हैं. इस संब..
Posted By : Posted By कैलाश मुकाती मनावर on 31 Aug 2012, 20:54:51
नमः-प्रवीण चन्द्र सोलंकी सीर्वी एवं माता श्री मति लाली सोलंकी
जन्म दिनांक 02/06/1990
जन्म स्थानः-गा्रम बाकि तः कूक्षी,जिला-धार मध्य प्रदेश।
पेंत्रक स्थानः-जाजमखेडी तःमनावर जिला-धार मध्य प्रदेश।

‘‘बडे हर्ष और उल्लास के साथ लिखने में आता है कि ग्राम जाजमखेडी के श्री जगदीश आशाराम जी सोलंकी के पुत्र प्रवीण सोलंकी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सादार पटेल हा.स्.मनावर से पास कर हायर सेकेन्ड्री की शिक्षा शा.बा.उ.मा.विद्यालय बडवानी से प्राप्त कि तथा 11 वीं कक्षा में सम्पूर्ण कक्षा में प्रथम स्थान पर आकर संस्था में‘‘ कृषि सचिव‘‘पद पर रहकर संस्था का नाम रोशन किया। अपनी हायर सेकेन्..
Posted By : Posted By कैलाश मुकाती मनावर on 31 Aug 2012, 20:51:53
मनावर. क्षत्रिय सिर्वी समाज के ग्राम जाजमखेडी में समाज बन्धुओं ने गमी (नुक्ता)के कार्यक्रम में फिजूल खर्च र¨कने का ऐतिहासिक फैसला लिया. सिर्वी समाज संगठन के तहसिल अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती ने समाज के सामने यह बात रखी की धर्मगुरू दिवान माधवसिंहजी के निर्देशानुसार में मेरे पिताजी का 12 दिन का बड़ा कार्यक्रम न करते हुए सिर्फ तिन दिन का उठावना (तिजा) करूगा. सिर्फ 12 वे के दिन पगड़ी रस्म ह¨गी. इस निर्णय का समाज के सकल पंच¨ के अलावा हरिदासजी स्मारक के राष्ट्रीय सचिव कैलाश मुकाती, विवाह समिति प्रमुख मनीष राठ©र तहसिल क¨षाध्यक्ष राधेश्याम पंवार,टांेकी,रमेश च©यल मनावर,ग¨विन्द च©यल,ल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Aug 2012, 22:16:49
सुशील मादावत अध्यक्ष व रतनाराम चोयल सचिव
बेंगलोर. अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक, केरल व गोवा प्रान्त के दक्षिण कर्नाटक एवं केरला परगना समिति की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बुधवार को महावीर नगर स्थित मैसूर बडेर में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई. प्रान्तीय महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कर्नाटक एव केरल परगना समिति की नवगठित कार्यकारिणी में श्री सुशील चौधरी (मादावत) अध्यक्ष,श्री हेमाराम मुलेवा उपाध्यक्ष, श्री रतनाराम चोयल सचिव, श्री भगवानराम हाम्ब‹ड कोषाध्यक्ष तथा श्री चेलाराम सैंणच..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Aug 2012, 21:57:40
पंजीम, सीरवी समाज गोवा के अध्यक्ष बने है श्री चंदारामजी सोलंकी ( बगड़ी नगर) व सचिव की जवाबदारी श्री नारायणलाल जी गहलोत ( बोरनाड़ी) की रहेगी, कोषाध्यक्ष का काम श्री धनवन्तराम जी चावण्डिया ( कंटालिया ) सम्भालेगें । साथ ही 6 सदस्यों की एक कार्यसमिती बनायी गयी है जिसमें श्री नेनाराम जी सैणचा ( बगड़ी नगर ), श्री डुंगारामजी पंवार ( बोरनाड़ी), श्री गोविन्दरामजी आगलेचा ( मानी ),श्री मेघारामजी बर्फा ( बोरनाड़ी ) श्री प्रकाश सानपुरा (मुसालिया) व श्री वेनारामजी गहलोत ( पीपलाज ) रहेंगे ।
गोवा सीरवी समाज के श्री खीमराजजी गहलोत ( बोरनाड़ी), श्री वेनारामजी बर्फा ( बोरनाड़ी), श्री कालूरामजी आगल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Aug 2012, 18:22:09
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महाराष्ट्र प्रान्तीय सम्मेलन शनिवार, 11 अगस्त 2012 को "नारायणी धाम" लोनावाला में आप का स्वागत । अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करे - चंदारामजी भायल पूणे 09890097111, जस्सारामजी के. राठौड़ नवी मुम्बई 09892121213, 09830121213, जे.के. चौधरी मुम्बई 09820293038, सी.ए. चुन्नीलालजी 0920191963 मोडारामजी नासिक 09923366991, ओखाराम जी औंरगाबाद 09422791475, भंवरलालाजी चौहन पाली 09414120218, मंगल सैंणचा बेंगलोर 09845440433..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Aug 2012, 17:39:50
अमोपपुरा, ( जिला पाली ) सुमेरपुर तहसिल के सीरवी समाज के गांवों में समाज सुधार के लिए समय समय पर सभा - गौष्टियां होती रहती है यह कहना है ढ़ोला के सरपंच श्री पुनारामजी का । गत दिनों अनोपपुरा में एक सम्मेलन का आयोजीत किया गया जिसमें ढोला, चाणोद, अनोपपुरा, बिठोड़ा पिरान, बड़गावड़ा, लापोद, नवागुड़ा, खुनीगुड़ा, मांडल गांव के सीरवियों ने भाग लिया । सीरवी समाज के नशामुक्ति आंदोलन से जुड़े श्री गोपारामजी पंवार भी सम्मेलन में उपस्थित रहे थे । चाणोद पट्टी में समाज की एक संस्था बनी हुयी है जिसके अध्यक्ष है श्री मोतीलालाजी पंवार (09602683483), सचिव श्री नाथाराम जी चोयल व कोषाध्यक्ष श्री वागारा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Aug 2012, 21:14:04
चिकमंगलूर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के तटीय कर्नाटक व मलनाडू परगना से रामलाल देवड़ा अध्यक्ष, राजेन्द्र सोनपरा सचिव व पुखराज सोंलकी को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है साथ एक महिला कमला गहलोत सहित 32 पदाधिकारी भी बनाये गये । चिकमंगलूर सीरवी समाज भवन में रविवार को महासभा के केन्द्रीय सरंक्षक पुनाराम बर्फा अध्यक्षता में आयोजीत सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया । चिकमंगलूर, शिवमोगा, उडुप्पी व मंगलोर जिला को मिलाकर तटीय कर्नाटक व मलनाडू बनाया गया है जिसका मुख्यालय चिकमंगलोर रहेगा । राष्ट्रीय कार्यकारणी से पुनाराम बर्फा,पुनाराम भायल, प्रांतीय कार्यकारणी से महासचिव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Aug 2012, 08:09:39
रानी देवेंद्र कुमारी की १३वीं पुण्यतिथि
बिलाड़ा,रानी देवेद्र कुमारी की पुण्यतिथि पर बिलाड़ा के समीप ही स्थित जोड़ स्थल पर सीरवी समाज के धर्मगुरु पूर्व मंत्री दीवान माधवसिंह ने रानी देवेंद्र कुमारी की तेहरवीं पुण्यतिथि पर श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अच्छी बाते आचार विचार व कार्य सदैव याद आते रहते है। उन्होंने कहा कि यादे सदैव अमर रहती है। स्मृतियों को कभी भी भुलाया व मिटाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर रानी देवेद्र कुमारी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व स्कूली बच्चों को संबोध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jul 2012, 18:31:39
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के बेंगलोर पूर्व परगना से पोकरराम बर्फा अध्यक्ष,जोगाराम परिहार सचिव व केसाराम सोंलकी को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है साथ एक महिला सहित 26 पदाधिकारी भी बनाये गये । लिंगराजपुरम सीरवी समाज भवन में मंगलवार को प्रान्तीय अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजीत सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया । लिंगराजपुरम, होसकोटे, मारथहल्ली, वरतूर, मास्ती व कोलार जिला को मिलाकर बेंगलोर पूर्व परगना बनाया गया है जिसका मुख्यालय लिंगराजपुरम रहेगा । प्रांतीय कार्यकारणी से प्रभुलाल काग, कालुराम गादाना, गोपालसिंह राठोड़ व परगना के सभी बढेरों के अध्यक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jul 2012, 20:04:54
बेंगलोर पश्चिम परगना का सम्मेलन शनिवार को सुकन्तकट्टे सीरवी समाज भवन में सम्पन्न
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के कर्नाटक केरल व गोवा प्रान्त के विभिन्न परगनों के पदाधिकारियों का चयन व शपथ ग्रहण समारोह दौर ने गती पकड़ी है। इसी क्रम में बेंगलोर पश्चिम परगना का सम्मेलन शनिवार को सुकन्तकट्टे सीरवी समाज भवन में सम्पन्न हुवा। जिसमें वेनाराम बर्फा को अध्यक्ष व चेनाराम काग को परगना सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही चार महिलाएं सहित कुल 30 सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। समारोह में सीरवी महासभा के केन्द्रीय संरक्षक पुनाराम बर्फा, थानाराम गहलोत केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक सचिव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jul 2012, 17:51:28
जोधपुर । जैतारण पुलिस थाना क्षेत्र के निमाज के खेड़ा देवगढ़ निवासी दुर्गाराम सीरवी की पिछले दिनों अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने के प्रकरण को लेकर बुधवार को महासभा अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी ने जोधपुर रेंज के आईजी डीएस जैन को ज्ञापन दिया । श्री पी.पी. चौधरी ने आईजी जैन से हत्यारों को जल्दी से जल्दी पकड़े का अनुरोध किया व इस हत्याकांड के जांच में हो रही देरी के प्रति समाज की नाराजगी से अवगत कराया । श्री पी.पी. चौधरी ने कहा कि कही ऐसा तो नहीं है कि पुलिस किसी राजनैतीक दबाव में काम कर रही है व इस हत्याकांड को दबाने में किसी अन्य लोगों का हाथ तो नहीं । चौधरी ने जांच अधिकारी बदलने..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jul 2012, 07:35:52
एकल-व्यक्ति गृहस्थी या फिर कहें कि एकाकी जीवन भारत का भविष्य है। आत्मनिर्भर बन, अपने दम पर सब कुछ हासिल करने की भूख के साथ देश में "सिंगलटन्स" की एक अच्छी खासी जमात पैदा हो रही है, जिनके लिए एकल-व्यक्ति गृहस्थी एक आम बात हो चुकी है। परिवार विखंडित हुए हैं। पांच-छह जनों वाले परिवार से अलग, पहले न्यूक्लियर फैमिली के चलन ने जोर पकड़ा, जो अब सिंगलटन्स की अकेली गृहस्थी का रूप लेता जा रहा है।
आदिकाल से ही मानव सभ्यता ने बंधुत्व और समगोत्रता के बंधन में बंधे हुए परिवारों के रूप में अपनी संरचना को विकसित किया। ज्यादा पुरातन में न भी जाएं तो महज कुछ साल पहले तक भी भारतीय परिवार वैसे ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Jul 2012, 09:27:48
ग्रामसेवक की कार्यशैली को लेकर ग्रामीण खफा, बीडीओ ने दिया सोमवार तक हटाने का आश्वासन, विधायक चौधरी भी मुसालिया पहुंचे
कंटालिया (पाली), समीपवर्ती मुसालिया ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत भवन पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।
मामले की जानकारी मिलने पर मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के बीडीओ महावीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। शाम तक लोगों को समझाने के प्रयास चलते रहे। आखिर में विधायक केसाराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा उनकी मौजूदगी में ग्रामीणों को बीडीओ ने सोमवार तक ग्रामसेवक को हटाने के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jul 2012, 21:14:17
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के बेंगलोर उत्तर परगना का सम्मेलन आज सीरवी समाज भवन हेब्बाल में सम्पन्न हुवा । जिसमें सीरवी महासभा के बेंगलोर उत्तर परगना के एक महिला सहित 26 पदाधिकारियों के सपत दिलाई गई । श्री ओमप्रकाश पंवार को अध्यक्ष व श्री मांगीलाल राठोड़ को सचिव नियुक्त किया गया। इस सम्मेलन में कर्नाटक केरल व गोवा के प्रान्त अध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा, सचिव विरमराम सोलंकी व कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मणराम लचेटा, राष्ट्रीय संरक्षक श्री थानाराम गहलोत राष्ट्रीय वरिष्ट नागरिक सचिव श्री पुखराज लचेटा व राष्ट्रीय मीडिया सचिव मंगल सैणचा सहित बड़ी संख्या में सीरवी महा..
Result : 601 - 615 of 2068   Total 138 pages