सीरवी समाज - मुख्य समाचार

ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर जड़ा ताला, विधायक केसाराम चौधरी मौके पर पहुंचे
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Jul 2012, 09:27:48
ग्रामसेवक की कार्यशैली को लेकर ग्रामीण खफा, बीडीओ ने दिया सोमवार तक हटाने का आश्वासन, विधायक चौधरी भी मुसालिया पहुंचे कंटालिया (पाली), समीपवर्ती मुसालिया ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत भवन पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के बीडीओ महावीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। शाम तक लोगों को समझाने के प्रयास चलते रहे। आखिर में विधायक केसाराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा उनकी मौजूदगी में ग्रामीणों को बीडीओ ने सोमवार तक ग्रामसेवक को हटाने के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया, इस पर ग्रामीण शांत हुए। इधर, इस मामले का लेकर सुबह से ही माहौल गर्माया रहा। जानकारी के अनुसार ग्रामसेवक शौकत खान की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में भी बीडीओ से लेकर कलेक्टर तक शिकायतें की थीं, मगर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। शनिवार को सरकारी अवकाश होने के बाद भी उपसरपंच खरताराम सीरवी के नेतृत्व सैकड़ों ग्रामीणों पंचायत के बाहर जमा हो गए। पहले बैठक हुई, इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर ताला लगा दिया तथा प्रदर्शन पर उतारू हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर सोजतरोड से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को समझाने में विफल रहने पर पुलिस दल वहां से दोपहर में लौट गया। इसके बाद बीडीओ वहां पहुंचे। बीडीओ ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को संतुष्ट करने का प्रयास किया, मगर ग्रामीण ग्रामसेवक को हटाने की मांग पर अड़े रहे। इस बीच वहां पहुंचे विधायक केसाराम चौधरी ने ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद सोमवार को ग्रुप सचिव शौकत खान को हटा देने की घोषणा करने पर ग्रामीण ताला खोलने पर राजी हुए। ॥ग्रामीणों ने ग्रुप सचिव के कार्यों से असंतुष्ट होकर ग्राम पंचायत भवन पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियो से वार्ता कर सोमवार तक ग्रुप सचिव को हटा दिया जाएगा। -महावीरसिंह, बीडीओ, मारवाड़ जंक्शन। ॥ग्रुप सचिव से असंतुष्ट होकर ग्रामीणों की ओर से तालाबंदी करने की सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा व ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रुप सचिव को सोमवार को हटाने को कहा है। -केसाराम चौधरी, विधायक, मारवाड़ जंक्शन। साभार - दैनिक भास्कर