सीरवी समाज - मुख्य समाचार

महासभा के तटीय कर्नाटक व मलनाडू परगना से रामलाल देवड़ा अध्यक्ष, राजेन्द्र सोनपरा सचिव व पुखराज सोंलकी कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Aug 2012, 21:14:04
चिकमंगलूर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के तटीय कर्नाटक व मलनाडू परगना से रामलाल देवड़ा अध्यक्ष, राजेन्द्र सोनपरा सचिव व पुखराज सोंलकी को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है साथ एक महिला कमला गहलोत सहित 32 पदाधिकारी भी बनाये गये । चिकमंगलूर सीरवी समाज भवन में रविवार को महासभा के केन्द्रीय सरंक्षक पुनाराम बर्फा अध्यक्षता में आयोजीत सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया । चिकमंगलूर, शिवमोगा, उडुप्पी व मंगलोर जिला को मिलाकर तटीय कर्नाटक व मलनाडू बनाया गया है जिसका मुख्यालय चिकमंगलोर रहेगा । राष्ट्रीय कार्यकारणी से पुनाराम बर्फा,पुनाराम भायल, प्रांतीय कार्यकारणी से महासचिव विरमराम सोंलकी, हेब्बाल सीरवी समाज के सचिव होमाराम हाम्बड़, बेंगलोर पूर्व परगना से प्रकाश बर्फा , बेंगलोर पश्चिम परगना से वेनाराम बर्फा व शिवमोगा व चिकमंगलोर बढेरों के अध्यक्ष व सचिवों सहित बड़ी ससंख्या में लोगों भाग लिया ।