सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 736 - 750 of 2069   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 10:49:08
पाली। इसे जिले की बदकिस्मती ही कहा जाएगा कि बीस लाख की आबादी और पर्याप्त यात्री भार के बावजूद दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन के अभाव में लोग सड़क पर असुरक्षित सफर करने को मजबूर हैं। ट्रेन के अभाव में साधन सम्पन्न लोग तो खुद के वाहनों से ही जयपुर-दिल्ली का सफर करना पसंद करते हैं, लेकिन यह सफर सुरक्षित नहीं है। सेंदड़ा-ब्यावर तक नेशनल हाइवे पर बदहाल सड़क के कारण अक्सर हादसे होते हैं। हादसों के कारण यहां रोजाना जाम लगना आम बात है। ऎसे में सफर तो बाधित होता ही है। कई बार गन्तव्य पर होने वाले काम भी अटक जाते हैं।
पाली जिले से यात्री भार
- 700 लोग करते हैं औसतन रोजाना जयपुर तक की यात्रा ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 09:59:45
बिलाड़ा,बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को आयोजित आम सभा एवं लाभांश वितरण समारोह व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दुग्ध अभिशीतन कें द्र में हुआ। इस अवसर पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि किसानों के सहयोग से डेयरी में दूध की मात्रा लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बिलाड़ा की डेयरी सदैव प्रदेश स्तर पर अग्रणी रही है। इस अवसर पर जोधपुर डेयरी के चेयरमैन रामलाल विश्नोई ने कहा कि किसान दूध की गुणवत्ता पर ध्यान रखें। गुणवत्ता के आधार पर ही किसानों को दूध की कीमत दी जाती है। इस अवसर पर डेयरी के सदस्यों को लाभांश का वितरण भी किया..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 09:59:33
जैतारण. कस्बे व क्षेत्र के ग्रामीणों को रेल सुविधा की दरकार लंबे अर्से से है। यह मांग कई वर्षों से उठ रही कि जैतारण कस्बे को रेलवे सुविधा से जोड़ा जाए। लोगों की उम्मीदें इस सत्र के बजट पर भी टिकी हुई है। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस सुविधा की मांग व कोशिश की जा रही है। पिछले कई वर्षों से जैतारण बर-बिलाड़ा रेलवे लाइन बिछाने की मांग उठ रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पाली के पूर्व सांसद शंकरलाल वैष्णव, पूर्व सांसद मूलचंद डागा, पूर्व सांसद गुमानमल लोढ़ा, कांग्रेस नेता लक्ष्मीम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:49
सोजत,। सर्दी के पलटवार ने बुधवार से ही सारे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार को सर्द हवाआें ने सारे क्षेत्र वासियों को ठण्ड से ठिठुरा दिया, तेज हवाओं से छुट्टी धुजणी ने बच्चे, बुढ़े, युवक-युवतियों सभी को अपनी चपेट में ले लिया। उल्लेखनीय है कि विगत एक महीने से सर्दी के घातक प्रहार से पाला पड़ने की संभावना बढ़ गई है एवं फसलों को खासकर सब्जियों एवं चना, जीरा, रायड़ा, गेहंू इत्यादि की फसल प्रभावित हो सकती है। बढ़ती हुर्ई ठंड ने काश्तकारों को अच्छी खासी मुसीबत में डाल दिया है तो जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों के हित में आवाज उठानी शुरू कर दी है। पूर्वकाबिना मंत्री लक्ष्मीनारा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:29
सोजत,। परंपरागत साधनों के रूप में कभी सोजत क्षेत्र में टम-टम तांगा एवं बैलगाड़ी आवागमन के प्रमुख स्त्रोत थे, लेकिन आधुनिक विज्ञान एवं तकनीकी के युग में ये साधन लुप्त प्राय: होते जा रहे है। तांगा जिसे टम-टम, विक्टोरिया एवं घोड़ागाड़ी के लोकप्रिय नाम से पुकारा जाता था। आज सोजत क्षेत्र में दूर-दूर तक नजर नहीं आते है, कभी तांगे की सवारी करना रौब समझा जाता था। सोजत से सोजतरोड़, बगड़ी बिलावास, लुण्डावास सहित आस-पास के गांवों में जाने के लिए तांगा विशेष आकषर्ण होता था। सोजत के बस स्टेण्ड एवं पुलिस थाना रोड़ पर तांगे वाले बड़ी शान से सवारियों पर अपने तांगे एवं घोड़े का रौब जमाते दिखार्ई दि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:39:07
जोधपुर। मारवाड़ के धन्ना सेठ आयकर विभाग की नजर से पूंजी बचाने के लिए नित-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसके बावजूद आयकर विभाग की नजर से बच नही पाते हैं और कुछ समय पर बाद पकड़ में आने पर कर चुकाना पड़ता है। आयकर विभाग के आंकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार मुख्य आयकर आयुक्त सर्किल जोधपुर के अन्तर्गत वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 296 लोगों ने बैंकों में एक मुश्त दस लाख से अधिक की पूंजी जमा कराई थी। वहीं 102 ने तीस लाख से अधिक की प्रोपर्टी का बेचान किया था। वहीं महज 32 लोगों ने ही तीस लाख से अधिक की प्रोपर्टी खरीदना बताया है। ये आंकड़े खुद बता रहे हैं कि आयकर से बचने के लिए धन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:38:35
जोधपुर। स्वाइन फ्लू एक बार फिर डराने लगा है। इस सीजन में अब तक एच-1एन-1 के सात मामले सामने आ चुके हैं। गंभीर बात यह कि इस दौरान दो गर्भवती महिलाओं को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। एक महिला की तो इससे मौत भी हो चुकी है। तापमान चढ़ने के साथ ही इसके संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।
यह वायरस तेज सर्दी और गर्मी में सुप्त हो जाता है। आती और जाती सर्दी एच-1 एन-1 के अनुकूल रहती है। एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू पीडित एक गर्भवती महिला भर्ती है। गुरूवार को मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में भेजे गए सातों नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। स्वाइन फ्लू की आशंका में इस सीजन में अब त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Feb 2012, 09:37:59
देवली कलां, ग्राम में सीरवी समाज परगना समिति रायपुर की ओर से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बेरा कंवरजीवाला विद्यालय में 19 फरवरी को आयोजित होगा। रायपुर परगना समिति के नारायणलाल ने बताया कि समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, पूर्व आईपीएस अधिकारी पुखराज सीरवी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, जैतारण प्रधान मलाराम सीरवी, पांचों परगना समिति के अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसे लेकर धनराज पंवार व ेवली उप सरपंच रतनलाल सीरवी की देखरेख में आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Feb 2012, 17:32:24
नई दिल्ली. भारत में मरने वाले हर पांच में से दो लोगों की मौत का मुख्य कारण खैनी, गुटखा या तंबाकू है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दुनिया भर में 30 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 12 फीसदी लोगों की मौत का कारण खैनी, तंबाकू, गुटखा है। भारत में लगभग 16 प्रतिशत लोग इन्हीं तंबाकू उत्पादों के सेवन से मर रहे हैं। धुआं रहित तंबाकू सेवन के मामले में भारत सबसे अव्वल देशों में से एक है।
'मोर्टेलिटी एट्रीब्यूटेबल टू टोबैको' नामक रिपोर्ट के अनुसार, तंबाकू सेवन के कारण हर 6 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। पूरी दुनिया में लगभग 50 लाख लोगों की मौत का ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Feb 2012, 16:45:07
15 हजार के काफिले ने जगाई बेटी बचाने की अलख, बेटी बचाओ आंदोलन के तहत हुई वॉक मैराथन
पाली. दैनिक भास्कर ने बेटी बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को निकाली वॉक मैराथन ने इतिहास रच दिया। इस वॉक मैराथन में लगभग15 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के अधिकांश शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठन तथा जिला प्रशासन, नगर परिषद ने इसमें हिस्सा लिया। शनिधाम का विशेष सहयोग रहा। बांगड़ स्कूल से रवाना होकर यह वॉक मैराथन मुख्य य मार्गों से होते हुए नगर परिषद सभागार पहुंच संपन्न हुई।
यह मैराथन लगभग चार किमी लंबी थी। मैराथन में शनिधाम के प्रणेता दाती मदन राजस्थानी, कलेक्टर नीरज कुमार पवन, विधायक ज्ञा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 12:02:28
बांग्लादेशी हैकरों के एक समूह ने बीएसएफ की वेबसाइट समेत 20 हजार भारतीय वेबसाइटों पर हमला करने का दावा किया है।
हैकरों के समूह बांग्लादेश ब्लैक हैट हैकर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि भारत ने हमारी 400 साइटों को हैक कर लिया था। इसके जवाब में हमने उनकी 20 हजार साइटों में सेंधमारी कर ली है।
समूह ने यह दावा भी किया है कि उसने बीएसएफ की वेबसाइट को हैक करके उसे नुकसान भी पहुंचाया है1 उन्होंने लिखा ..हमारी भारतीयों के साथ किसी किस्म की निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन बीएसएफ और भारत सरकार की नृशंस गतिविधियों ने हमें ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि इस समूह का आर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:13:18
जोधपुर,अमेरिका में बसे एनआरआई प्रेम भंडारी ने अपनी जन्मभूमि जोधपुर शहर के विकास के लिए जन जागृति विकास एवं सेवा समिति के एनआरआई प्रकोष्ठ में चेयरमैन के रूप में सदस्यता ग्रहण की है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी पहले से ही राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि भंडारी ने दूरभाष पर जोधपुर में तेजी से बढ़ रहे भूजल पर चिंता जताई है।
देवड़ा ने भंडारी को बताया कि बढ़ते भूजल से प्रभावित शहर का वह हिस्सा संकरी गलियों में आया हुआ है। वहां पर अब मकानों में दरारें देखी जा सकती है..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:12:50
रायपुर लूनी बांध से दूसरी पाण का पानी नहीं छोड़े जाने से आक्रोषित किसानों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय रायपुर के समक्ष धरना, प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा। दूसरी पाण का पानी नहीं छोड़े जाने के विरोध में रायपुर, लिलांबा, बिराटियां, बोगसानी आदि गांवों के किसान मंगलवार को तहसील कार्यालय रायपुर के समक्ष एकत्र हुए। किसान संघर्ष समिति रायपुर के अजयपालसिंह एवं अन्य वक्ताओं ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी अर्से बाद इस बार रायपुर बांध पूरा भर पाया। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने तथा अच्छी फसल होने की उम्मीद में गरीब किसानों ने कर्ज लेकर खाद बीज खरीदा और ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:11:56
बिलाड़ा, विजयदान चारण ने मंगलवार को नगरपालिका में ईओ का पदभार संभाल लिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सबके सहयोग व सुझावों से ही बिलाड़ा का विकास किया जाएगा। चारण पांचवीं बार बिलाड़ा नगरपालिका के ईओ बने हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी योजनाओं से धन जुटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गादेवी राठौड़, पार्षद कैलाश दान चारण, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण लालावत, बंशीलाल चौहान, पन्नालाल जांजावत, पुरखाराम सीरवी, गिरधारीलाल सीरवी सहित कई लोग मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Feb 2012, 11:10:38
बिलाड़ा, बिलाड़ा में वीडियोग्राफी शिविर 17 व 18 फरवरी को लगाया जाएगा। तहसीलदार राजेंद्रसिंह ने बताया कि वंचित रहे मतदाता व डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिए वीडियोग्राफी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की जाएगी।..
Result : 736 - 750 of 2069   Total 138 pages