सीरवी समाज - मुख्य समाचार

फिजूल खर्च र¨कने का ऐतिहासिक फैसला
Posted By : Posted By कैलाश मुकाती मनावर on 31 Aug 2012, 20:51:53
मनावर. क्षत्रिय सिर्वी समाज के ग्राम जाजमखेडी में समाज बन्धुओं ने गमी (नुक्ता)के कार्यक्रम में फिजूल खर्च र¨कने का ऐतिहासिक फैसला लिया. सिर्वी समाज संगठन के तहसिल अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती ने समाज के सामने यह बात रखी की धर्मगुरू दिवान माधवसिंहजी के निर्देशानुसार में मेरे पिताजी का 12 दिन का बड़ा कार्यक्रम न करते हुए सिर्फ तिन दिन का उठावना (तिजा) करूगा. सिर्फ 12 वे के दिन पगड़ी रस्म ह¨गी. इस निर्णय का समाज के सकल पंच¨ के अलावा हरिदासजी स्मारक के राष्ट्रीय सचिव कैलाश मुकाती, विवाह समिति प्रमुख मनीष राठ©र तहसिल क¨षाध्यक्ष राधेश्याम पंवार,टांेकी,रमेश च©यल मनावर,ग¨विन्द च©यल,लक्ष्मण परिहार,भानाजी च©यल,दिनेश स¨लंकी जाजमखेडी आदि ने समाज हित में लिए गए. इस निर्णय से गरीब परिवारों के लिए समाज बन्धुओं क¨ पुरानी रूढीवादी परम्पराओं से निजात मिलेगी. इस तरह के कार्यक्रमों से फिजूल खर्च र¨क कर मध्य प्रदेश के समाज बन्धु एक मीशाल कायम करेगे।. ग¨रतलब हैं कि समाज में शादी ब्याव,नुक्ता,गवरनियाॅं आदि कार्यक्रमों में कई कई गावों में गाॅव च©रासी ह¨ती हैं ज¨ रूढीवादी परम्परा क¨ देखते हुए जिस घर में किसी की मृत्यू ह¨ती हैं तब उस घर के मालिक क¨ यह भी पता नही ह¨ता हैं कि नुक्ता कार्यक्रम में कितना खर्च ह¨गा. उसे त¨ तब पता चलता हैं जब सकल पंच खर्च का बिल देते हैं. इसलिए धर्मगुरू ने पुरे देश के समाज बन्धुओं के अलावा मध्य प्रदेश के सिर्वी भाईयों क¨ इस तरह के कार्यक्रमों में फिजूल खर्च नही करने पर एक पत्रक सभी गावों के सकल पंचों क¨ भिजवाया हैं.।जिसे अमल मे लाया जा रहा हैं। यदि सम्पन परिवार खर्च कम करेगा त¨ स्वभाविक ही गरिब परिवार भी समय क¨ देखते हुए कम खर्च में ही सभी कार्यक्रम करेगा.।