सीरवी समाज - मुख्य समाचार

एम पी के सीर्वी बन्धुओं ने राज्यमंत्री रंजना बघेल क¨ ज्ञापन सांेपा
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI MANAWAR on 31 Aug 2012, 22:20:17
मनावर. कृषक सीर्वी पन्नालाल गेहल¨द गुलाटी व सीर्वी लक्ष्मण पटेल बालीपुर ने 30 अगस्त क¨ राज्यमंत्री रंजना बघेल क¨ उनके बंगले पर जाकर एक ज्ञापन सोंपा ज्ञापन मे बताया गया कि हम कृषक¨ ने न्यूजीवूड सिडस की उत्तम किस्म कपास बिज मनावर के विभिन्न बीज विक्रेताओं से खरीदा था इस कपास बीज की बुआई हमने मई 2012 के बाद करना चालु कर दी थी. आज उक्त बीज कपास फसल 115 से 120 दिवस की ह¨ गई हैं. जिसमें किसी भी प्रकार की पुडी फूल डेंडू नही लग पाध् हैं, इससे हमें अभी तक किटनाशक दवाई खाद मजदूर की काफी मंहगी लागत लग गई हैं. इस तरह से उक्त कंपनी के उत्तम कपास बीज के असफल ह¨ने से हमें भारी अर्थिक हानी हुई हैं. इस संबंध में कृषि विभाग मनावर एवं न्यूजीवडू सिडस के अधिकारियों क¨ लिखित आवेदन देकर शिकायत भी की हैं. लेकिन किसी भी तरह का क¨ई समाधान अभी तक नही निकला हैं. म.प्र. के मुख्यमंत्री खेती क¨ लाभ का धंधा बनाने हेतु संकल्पीत हैं,त¨ दुसरी ओर नयूजीवडू सिडस प्रा.लि.जैसी कंपनिया किसानों क¨ घटीया अमानक बीज देकर लुट कर बरबाद कर रही हैं. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर प्रभावीत कृषकों क¨ Õतिपुर्ति दिलवाने कि मांग की गई हैं.