सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 691 - 705 of 2069   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Mar 2012, 04:05:25
नींद में सो रहे दंपती पर तीन बदमाशों ने किया हमला, सोने की कंठी व बोर लूटा
मारवाड़ जंक्शन (पाली) मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बिठुड़ा कलां गांव के निकट एक कृषि फार्म पर सो रहे वृद्ध दंपति को चाकू दिखा कर बुधवार की रात को तीन बदमाश सोने के जेवरात लूट कर ले गए। घटना के समय वृद्ध नींद से जाग गया, लेकिन आरोपियों ने उसे मारपीट कर एक तरफ पटक दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना देर रात की है, जिसकी सूचना पुलिस को गुरुवार सुबह मिली। पुलिस ने मौका मुआयना कर पीडि़त दंपती से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार बिठुड़ा कलां गांव स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Mar 2012, 02:37:51
पाली में पारा 40 डिग्री पार
प्रदेश के विभिन्न अंचलों सेत्न तापमान के उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को पाली सबसे गर्म रहा। वहां पारा उछल कर 40.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर में भी अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा। दूसरी ओर राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर तापमान में हल्की गिरावट देखी गई। जैसलमेर के अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 37 डिग्री पर पहुंच गया। राजधानी जयपुर में 36.6 डिग्री से गिर कर पारा 35.3 डिग्री पर पहुंच गया। माउंटआबू के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को पाली के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Mar 2012, 20:15:57
Prof. P.C.Kotwal, ( Seerv i) M.Sc.,Ph.D.,D.Sc. ( Bhopal )
यह लेख हमे भोपाल से सीरवी प्रोफेसर प्रेमचंद कोटवाल जी ने प्रेषित किया है जिसकी मूल प्रति को हम हूबहू अपलोड कर रहे है । आप भी अपनी प्रतिक्रिया हमें देने की कृपा करे ( हो सकता है मैं आपके विचारों से सहमत न हो पाऊ फिर भी वितार प्रकट करने के आपके अधिकारों की रक्षा करुंगा - वाल्वेयर )
All India Seerwi Samaj is the ramification of Rajputs and came into existence from Raja Kaanhad Dev of jaalore, Marwaad in the Vikram Samwat 1368 and has 24 Gotra. The group initially depended on agriculture on barter/sharing basis along river Khaari and therefore also called as Khaaradia Seerwi. Thereafter they gradually spread in the country and many have changed the livelihood from agriculture to business and other.
In Vikram samwat 1472, a divine daughter Jiji Bai was born at Bikaji Daabi in Ambapur of Gujrat State who was incarnation of Godess Durga. She started the “Aai Panth” and spread in Gujrat and Marwaad. The Seerwi became her disciples and followed the Aai Panth tying the white ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Mar 2012, 12:54:19
बिलाड़ा नगर पालिका ने की अखबारों में विज्ञापन देकर जनता को जागरुक किया
कहीं चांदी तो कहीं नेनो कार फ्री देने का लालच
भू-माफियां हुऐ सक्रिय
यहां क्षेत्र में एक बार फिर भू-माफियां गिरोह सक्रिय हो गया है तथा कृषि भूमि को महंगे दामों पर बेचने के लिए आसान किश्तों के साथ कहीं एक किालो चांदी तो कहीं नेनो कार फ्री देने का प्रचार किया जा रहा है, जबकि उक्त जमीन वर्तमान में कृषि भूमि की किस्म में दर्ज है तथा राज्य सरकार द्वारा भी 90 बी पर रोक लगाकर 90 अ के अधिकार विधानसभा में पारित नहीं करवाऐं गए है।
राजस्व विभाग एवं स्वायत्तता विभाग के अधिकारी भी कई दिनों से पट्टा सुदा प्रस्तावि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Mar 2012, 20:29:19
ए भाई! जरा देखके चलो
रेड लाइट... यलो लाइट... ग्रीन लाइट... यानी रुको, देखो और जाओ... बचपन से सुनने और जानने के बावजूद ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर देते हैं। ऐसा कर हम खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। ट्रैफिक से जुड़े कायदों और उनकी अनदेखी पर मिलनेवाली सजा के बारे में बता रहे हैं प्रशांत सोनी ...
चालान कैसे-कैसे
ट्रैफिक चालान आमतौर पर तीन तरह के होते हैं - ऑन द स्पॉट चालान, नोटिस चालान और कोर्ट के चालान।
ऑन द स्पॉट चालान
ये ऐसे चालान होते हैं, जिनमें ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस आरोपी को मौके पर ही पकड़ लेती है और वहीं पर उसका चाल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Mar 2012, 09:32:03
बिलाड़ा.कस्बे के बढ़ेर चौक स्थित आई माता मंदिर में रविवार को विशाल मेला भरा। इस अवसर पर महिलाओं ने आई माता के दर्शन किए व मंदिर परिसर के आस-पास बैठकर व्रत खोला। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस व मंदिर प्रशासन ने दर्शनों के लिए बेरिकेड्स लगाकर दर्शनों की विशेष व्यवस्था की।
मंदिर ट्रस्ट के गोपाल सिंह ने बताया कि मंदिर में पिछले दो दिनों से हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। कस्बे में शनिवार को बीज का मेला भरा था। मेले में लगी दुकानों से स्थानीय लोगों ने जमकर खरीददारी की। कस्बे के मोती सिंह स्टेडियम में लगे झूलों का भी बच्च..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2012, 18:21:36
बिलाड़ा, कृषि उपज मंडी के निकट हनुमान राम, प्यारेलाल एण्ड कम्पनी की जिनिग फेक्ट्री में रखे कपास में एकाएक आग लग जाने से फर्म को करीब 6 लाख रूपये का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर नगरपालिका की फायरब्रिगेड के वाहन घटना स्थल पर पहुंच गए तथा आस-पास की फेक्ट्रियों के संचालक भी अपने ट्रेक्टर ट्रेंकरों में पानी भर कर लाए तथा आग पर काबू पाया गया। फर्म के प्रोपईटर चुनाराम चौधरी ने बताया कि आग लगने का कोई स्पष्ट कारण की जानकारी नहीं हो सकी है तथा घटना की सूचना इंशोरेंश कम्पनी को दी जा चुकी है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2012, 17:52:15
राजस्थानी भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल करवाने के लिए चल रहे आंदोलन के क्रम में राजस्थनी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की और से मेला स्थल पर कई बेनर लगाए जिस पर हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए समर्थन का इजहार किया।
संघर्ष समिति के पाटवी श्रवणदान चारण महामंत्री शिवदत्त कवियां, संगठन मंत्री सुरेश हरियाला, कोषाध्यक्ष मुकेश आचार्य एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने मेले के अलग-अलग स्थानों पर बड़े-बड़े बेनर लगाए तथा लोगों को आंदोलन के महत्व की जानकारी देते हुए उनसे समर्थन स्वरूप हस्ताक्षर करवाऐं। राजस्थानी भाषा के समर्थन में पूर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2012, 17:50:05
दीवान ने की पहली पूजा और बदली केशर ज्योत की बाती
बिलाड़ा, सिंहवाहिनी आईमाता एवं साढ़े पंच सौ वर्षो से जल रही अखण्ड केशर ज्योत के दर्शनों के लिए देश भर से आए श्रद्धालुओं का सेलाब उमड़ पड़ा। माताजी के मुख्य गर्भगृह में दीवान ने पहली पूजा की तथा केशर ज्योत की बाती बदल कर ज्योही मन्दिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले तो पूरा परिसर आईमाता के जयकारों से गूंज उठा तथा दीवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शनिवार को जेसे कस्बे का हर मार्ग माताजी की बडेर की ओर ही जा रहा था तथा हर मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा था। शुक्रवार की रात भर श्रद्धालुओं के यहां आने का तांता लगा रहा तथा ब्रह्म मुह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Mar 2012, 09:19:59
बिलाड़ा, नवरात्रा के अवसर पर आई माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस अवसर पर दीवान माधोसिंह व उनके छोटे भाई गोपालसिंह ने मां आई की पूजा-अर्चना की। आई पंथ के धर्मगुरु दीवान के दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किए गए। बीज के मेले को लेकर थाने में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मेले की पूर्व तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बीज के मेले में पारंपरिक गेर नृत्य के अलावा आकाश झूला, मौत का कुआं व मिट्टी से बने मकान सजावट के साधन आकर्षण का केन्द्र रहेगें।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Mar 2012, 22:47:09
बाण गंगा पर भरा नौ सतियों का मेला, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
बिलाड़ा, पवित्र बाण गंगा नदी के किनारे गुरुवार को नौ सतीयों का मेला भरा। इस अवसर पर कस्बे के गैर मंडल ने पारंपरिक गैर निकाली। इस अवसर पर लोगों ने नदी के किनारे पर बने कुंड में डुबकी लगाई। गैर सुबह नौ बजे बढ़ेर चौक से रवाना होकर मोचीवाड़ा, मोती चौक, मस्जिद, बस स्टैंड से होते हुए ११ बजे मेला परिसर पहुंची। उपखंड अधिकारी छगनलाल गोयल, डिप्टी राजेश बेनीवाल, तहसीलदार राजेंद्रसिंह, थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने व्यवस्था बनाए रखीं। मेले में मधुमक्खियों से लोगों पर हमला कर दिया। इससे वहां मौजूद करीब 25 लोगों को मधुमक्खियों न..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Mar 2012, 23:10:04
6 सालों से दे रहे हैं नशामुक्ति का संदेश
पाली.नशामुक्त समाज का सपना संजोकर बीते छह साल से गोपाराम चौधरी हर समाज को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए इससे दूर रहने का संदेश दे रहे हैं। जिला परिषद में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत चौधरी अब तक सैकड़ों लोगों को नशा छुड़ा चुके हैं। दैनिक भास्कर के 'एंटी टोबेको मिशन' से प्रभावित होकर भास्कर कार्यालय पहुंचे चौधरी ने बताया कि भास्कर ने यह अभियान चलाकर उनकी हिम्मत और बढ़ा दी है। उनका कहना है कि यह अभियान उनके जीवन पर्यंत चलता रहेगा। बिना किसी लोभ-लालच के लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने वाले चौधरी सरकारी नौकरी स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Mar 2012, 19:42:17
मनावर -यहां सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह जी रविवार को आयोजित छात्रावास की जमीन पर मांगलिक भवन बनाने के प्रस्ताव को समाजजनों के समक्ष पास किया गया। मांगलिक भवन का निर्माण जल्दी ही प्रारंभ इस हेतु 55 दानदाताओं ने 11-11 हजार रू. देकर सदस्य बने। धर्मगुरू ने जल्दी भवन का नक्शा बनाकर निर्माण करने के आदेश दिए। धर्मगुरू द्वारा समाज जनों की सहमति से ऐतिहासिक फेसला लेते हुए कहा कि समाज में बेटियों की कमी को देखते हुए खरगोन जिले का महेश्वर तहसील के धरगांॅव के संकल पंचों के आवेदन को पड़ने के बाद यह निर्णय लिया कि समाज में अंतर्जातीय विवाह करने पर बहुओं को मंदिर में जाने की अनु..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Mar 2012, 18:19:18
ठाणे। सीरवी समाज विकास मंडल के तत्वावधान में ठाणे के वीर सावरकर नगर स्थित श्री आई माता मंदिर (वडेर) प्रांगण में भव्य होली दहन एवं धूलेटी पर गोड़वाडी तर्ज पर गैर नृत्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा राजस्थानी वेश भूषा में सामूहिक गैर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्र म में विकास मंडल के प्रमुख हंसाराम चोयल नवयुवक मंडल के दिनेश चौधरी,सुनील चौधरी,लक्षमण गहलोत समेत बड$़ी संख्या में समाज के परिवार उपस्थित थे। यह जानकारी युवा समाज सेवी मुकेश चौधरी(देवली-मुलुंड)ने दी।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Mar 2012, 18:17:00
देसूरी। कस्बे में सिरवी समाज की धर्मशाला के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सिरवी समाज के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे में वडेर आई माता मंदिर के पास समाज की धर्मशाला के भूमि पूजन समारोह में मध्यप्रदेश,गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में व्यापार करने वाले सिरवी समाज के लोग देसूरी पहुंचे और बोलियां लगाई।
इस दौरान धार्मिक रीति रिवाज व मंत्रों के साथ बोलियां लेने वाले समाज बंधुओं ने धर्मशाला का भूमि पूजन किया। इस दौरान अखिल भारतीय सिरवी समाज के अध्यक्ष नेनाराम चौधरी व देसूरी सरपंच मोतीलाल चौधरी सहित समाज के पंचगण उपस्थित थे। कस्बे में भूमि पूजन कार्यक्रम त..
Result : 691 - 705 of 2069   Total 138 pages