सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 706 - 720 of 2069   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Mar 2012, 16:31:43
रेल बजट में 75 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की रेल मंत्री ने घोषणा की है। वहीं वर्ष 2012-13 में रेलवे 21 पैसेंजर ट्रेनों को भी शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा 8 मेमो और 9 ईएमयू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए बजट में तैयारी की गई है।
मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी रेल बजट में व्यवस्था है। इसके तहत कोलकाता मेट्रो के खाते में 50 नई मेट्रो ट्रेनें दी गई है। वहीं मंबई में 75 और चेन्नई लोकल में 18 नई मेट्रो चालू की जाएंगी।
एक्सप्रेस रेलगाडियां
1.कामाख्या-लोकमान्य तिलक.टी. एसी एक्सप्रेस .साप्ताहिक. कटिहार. मुगलसराय. इटारसी के रास्ते.
2.सिकंदराबाद..शालीमार एसी एक्सप्रेस .साप्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2012, 19:47:40
पाईपलाईन की राह के रोड़े हटे, बिछ रही है लाईन
पत्रिका संवाददाता बिलाड़ा
१९ गाँवों तथा बिलाड़ा-पीपाड़ नगरपालिका क्षेत्र के लौगो को इंदिरागांधी नहर का मीठा पानी दिसम्बर (२०१२) तक उपलब्ध कराने के लिऐ विभाग ने दावा कीया है तथा व्यावहारिक रूप देने के लिऐ कार्यकारी एजेंसी रात-दिन एक कर विभाग के दावे को शाबित करने में जुट गई है।
जल संसाधन विभाग के लिए दो बड़े अवरोध डांगियावास एवं बनाड़ बस स्टेण्ड के पास पाईपलाईन बिछााने का कार्य शुरू कर दीया है। इस कार्य में डांगियावास एवं बनाड़ बस स्टेण्ड के पास पाईपलाईन बिछाने के थे जिसे विभाग के अधिकारियों ने अन्य विभागो का सहयोग ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2012, 19:34:57
स्मेक की खरीद-फरोख्त पर पुलिस की कड़ी नजर के चलते स्मेक के शोकिनो ने इसका विकल्प दवाईयो के रूप में ढूंढ लीया है तथा दवाईयो के दुकानदारो की इन दिनो पौ-बारह बनी हुई है, जबकि प्रतिबन्धित दवाईयो की बिक्री डाक्टर की पर्ची के बिना देना अपराध की श्रेणी में आता है तथा नियमानुसार दवा विके्रता का अनुज्ञापत्र निरस्त कीया जा सकता है।
स्मेकियो द्वारा जिले भर में विभिन्न प्रकार के अपराध कारित करने तथा कस्बे में स्मेकियो द्वारा तिहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देने के पश्चात जिला पुलिस खासी सख्त हो गई हैतथा स्मेकियो पर कड़ी नजर रखी जाने के साथ-साथ शौकिनो की सूची भी बना डाली है। कड़ी कार्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Mar 2012, 19:33:46
मेले में लगने लगी हाट
36 कॉम महिलाओं का आईमाता की बडेर में भरने वाला रविवारीय मेला जोर पकडऩे लगा है। रविवार को यहां बडेर में आईमाता के दर्शन एवं केशर ज्योत को नमन के साथ ही इन श्रद्धालुओं ने अपने व्रत का उद्यापन किया तथा क्षेत्र में खुशलाही की कामना की।
रविवार को यहां कस्बे के आईमाता में देवासी समाज के साथ-साथ अब अन्य समाज की महिलाओं के साथ पुरूषों का भी आना-जाना होने लगा है। यहां माताजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं मे गोड़वाड़, गुजरात, सोजत, पाली, सिरोही एवं अन्य प्रदेशों से महिलाओं का हूजुम एक साथ माताजी के जयकारों के साथ गीत गाते आते है और यहां आईमाता के दर्शन कर ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Feb 2012, 10:20:12
मैसूर, श्रीमती माड़ीबाई चोयल धर्मपत्नी श्रीहरिरामजी चोयल (देवली कलां)का कल मैसूर में निधन गया आप 63 वर्ष की थी। धर्मप्रेमी श्रीहरिरामजी चोयल लम्बे समय से मैसूर में रह रहे है तथा कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के आप संस्थापक अध्यक्ष है। श्रीमती माड़ीबाई की शवयात्रा आज निकलेगी व कल 24 फरवरी को आईमाता मंदिर मैसूर में उठावना रखा गया है ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Feb 2012, 04:01:25
बेंगलोर,सीरवी समाज टी.दासरहल्ली आई माता मंदिर के चडावे आज देर रात सम्पन्न हो गये। धर्मप्रेमी दानदातावों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। आज 23 फरवरी को हवन व शाम को चढ़ावा लेने वाले दानदातावों को समाज द्वारा सम्मान किया जायेगा।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 13:47:14
वोडाफोन की ओर से अपने ग्राहकों को जारी चेतावनी पर जानकार सभी मोबाइल यूजर्स को अमल करने की सलाह दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि वोडाफोन के अलावा भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों के साथ ऐसा होने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पहले से ही इन नंबरों से आने वाली मिस्ड कॉल से सतर्क रहना ज्यादा बेहतर होगा।
गौरतलब है कि टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने मोबाइल ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। कंपनी ने कहा है कि अगर आपके मोबाइल पर किसी इंटरनेशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है, तो उस नंबर पर आप वापस काल न करें। वोडाफोन ने खास तौर पर कुछ नंबरों पर ऐसा करने से पूरी तरह मना किया है। ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 13:01:10
बेंगलोर,आज से सप्ताहभर तक बेंगलोर जिले में सीरवी समाज के अलग-अलग कार्यक्रम होने जा रहे है.दीवान साहब आज बेंगलोर आ रहे है। आज हेब्बाल व टी.दासरहल्ली में रात्रि जागरण व कल दोनों जगह कार्यक्रम है। 24फरवरी को टी.दासरहल्ली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है 26 फरवरी को मांगीलालजी राठौड़ के यहां सुल्तानपाल्या में दीवान साहब का बंधवना हैं.27फरवरी होसकोटे व मास्ती में सीरवी समाज के अलग-अलग कार्यक्रम है ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 12:47:22
पाली। सोजत सिटी पुलिस ने सोमवार मध्यरात्रि एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर नकबजनों को चोरी करने के उपकरणों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। राज्य में लम्बे समय से सक्रिय इस गिरोह ने आधा दर्जन से अधिक जिलों में बीस से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है। गिरोह के कुछ साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने दल भेजे हैं। इनकी तैयारी को देखकर लगता है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने सोजत आए थे।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा की जा रही विशेष गश्त के दौरान थाना प्रभारी पारसराम के दल ने इन्हें देर रात्रि एक बस से उतरते देखा। पूछताछ ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Feb 2012, 12:46:10
सोजत, हर के धानमंडी स्थित भगवान शांतिनाथ जैन मंदिर में सोमवार देर रात्रि चोर ताले तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण के साथ दान पात्र में रखी नगदी चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार शांतिनाथ जैन ट्रस्ट सोजत के अध्यक्ष डा. नरपत राज कावेडिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार प्रात: शांतिनाथ जैन मंदिर का पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा, तो वहां उसे मंदिर के ताले टूटे मिले जिसकी सूचना उसने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को दी।
सूचना पाकर पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को इत्तला दी। जानकारी के अनुसार चोर इस मंदिर में स्थित भगवान शांतिनाथ की प्रतिमाओं पर सजी सोने की ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 23:31:14
आज दुनिया में जितनी तेजी से इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से इंटरनेट हैकिंग की समस्या में भी इजाफा हो रहा है। असुरक्षित पासवर्ड इनमें से अधिकतर हैकिंग के पीछे की बड़ी वजह है। ऐसे में आप पासवर्ड के महत्व को दरकिनार नहीं कर सकते हैं।
दिलचस्प है कि इंटरनेट एकाउंट में पासवर्ड डालते समय अधिकतर यूजर्स इसमें ऐसे वाक्यों या अंकों का इस्तेमाल करते है, जो आम हो चुके हैं। ऐसे में इनसे बचना ही हैकिंग की समस्या का हल है। इंटरनेट यूजर्स कभी भी अपने पारिवारिक व्यक्ति के नाम को पासवर्ड न बनाएं। वहीं खुद से जुड़े खास अंकों का इस्तेमाल भी न करें। इन अंकों में जन्मतिथि, बर्थडे, ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 16:49:40
बेंगलोर, सीरवी समाज टी. दासरहल्ली द्वारा नव निर्मित श्री आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम कल से प्रारम्भ होने जा रहे है 22 फरवरी को प्रातः 8.15 बजे से हवन के अनुष्ठान चलेंगे तथा रात्रि दस बजे से भजन संध्या व बोलियों के कार्यक्रम होंगे। 23 फरवरी को भी यही कार्यक्रम रहेंगे व 24 फरवरी को कलश, शोभा यात्रा, दीवान साहब का बंधावना व देवी - देवतावों की मुर्तियों की स्थापना के साथ ही मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी । टी दासरहल्ली आईमाता मंदिर बेंगलोर का चौथा मंदिर होगा जिस की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसके पूर्व चिकपेट - बलेपेट , हेब्बाल, आनेकल में यह अनुष्ठान सम्पन्न हो चुके ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 16:49:15
सीकर.रेल बजट अगले माह पेश होने वाला है। अर्से से ऐसे कई बजट आए और चले भी गए। फिर भी शेखावाटी में ब्रॉडगेज पटरी पर नहीं चढ़ पाई। उम्मीद हर बार लगाई। आमजन ने प्रयास किए। अभियान चलाए। जनप्रतिनिधियों के आश्वासनों में भी आए। इतना ही नहीं क्षेत्र का केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व भी रहा लेकिन हर बार जनता के साथ छलावा।
कभी कुछ पेच तो कभी कुछ दिक्कत। वर्ष 2007 में शेखावाटी में ब्रॉडगेज के लिए करीब पौने सात सौ करोड़ के बजट का आकलन किया गया। अब तक सरकार के तंग हाथों से टुकड़ों टुकड़ों में केवल 180 करोड़ रुपए ही यहां तक पहुंच पाए।
पांच साल पहले के सरकारी आकलन की ही बात करें तो करीब 500 करो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 10:14:51
रानी, सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि प्रवासी व ग्रामिणों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम व सद्भावना को बढ़ावा मिलता है व धार्मिक आस्था बढ़ती है। वे किशनपुरा ग्राम के जाग नाथ महादेव मंदिर पर रविवार रात्रि आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार आम जनता के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसलिए जनता को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। रेलवे सलाहकार समिति व समाजसेवी जसाराम के राठौड़ ने कहा कि समय के साथ ग्रामिणों की मांग पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड से बात की जाएगी। भजन संध्या में..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2012, 10:14:35
बिलाड़ा,कस्बे के श्री आईजी कन्या कॉलेज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के मुख्य अतिथि धन्ना राम लालावत थे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। समारोह में कॉलेज के निदेशक शिवदत्त कविया ने वर्षभर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद समारोह में छात्राओं ने फिल्मी, मारवाड़ी व पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथियों ने गार्गी पुरस्कार विजेता, राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं को व शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक ग..
Result : 706 - 720 of 2069   Total 138 pages