सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 631 - 645 of 2069   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jul 2012, 18:07:15
बेंगलोर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा की कर्नाटक, केरल व गोवा की प्रान्तीय ईकाई का संयुक्त उपाध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा तथा संयुक्त महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही प्रान्तीय ईकाई में तीनों राज्यों से २५ सदस्य मनोनीत किये गये हैं। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी.चौधरी ने प्रान्तीय सम्मेलन के समापन सत्र में कर्नाटक, केरल व गोवा की प्रान्तीय ईकाई के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर कर्नाटक, केरल व गोवा की अधिकांश बडेरों के पदाधिकारी उपस्थित थे। चौधरी ने बताया कि कर्नाटक, केरल व गोवा में कुल ९ परगना बनाये गये हैं। परगना सम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jun 2012, 12:05:19
पाली. पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने गुरूवार को रेल राज्यमंत्री के. एच. मुनियप्पा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंप कर दिल्ली के लिए पाली से सीधी ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस को शीघ्र शुरू करने की मांग की। उन्होंने मारवाड़ में रेल सुविधाओं के विकास से जुडे विभिन्न प्रस्ताव मंत्री को दिए।
सांसद ने ज्ञापन में दिल्ली के लिए पाली से ट्रेन स्वीकृत करने पर आभार जताते हुए इस गाड़ी को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। अहमदाबाद-उधमपुर ट्रेन के पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग करते हुए उन्होंने बर-बिलाड़ा रेल लाइन का कार्य आरम्भ करवाने, ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 May 2012, 10:45:04
तखतगढ़। समीपवर्ती पावा गांव के आई मंडल सीरवी समाज के तत्वावधान में आयोजित आई माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को निर्घारित समय पर सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह के सान्निध्य में प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। यहां बैंडबाजों एवं ढोल थाली के साथ मंदिर में अखंड ज्योत की स्थापना की गई। समारोह को लेकर आयोजित यज्ञ-हवन में बोलीदाता जोड़ों ने हवन में पूर्णाहुतियां दी।
हैलीकॉप्टर रहा आकर्षण का केन्द्र:
आई माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को निर्घारित समय पर हैलीकॉप्टर में सवार होकर आकाश से पुष्प वर्षा हुई तो दर्शक टकटकी लगाए देखते ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 May 2012, 10:44:27
सोजत रोड ,सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहां की गोमाता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सांसद जाखड़ सोमवार रात सवराड़ स्थित रूप रजत शिव गोशाला में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवा व पुण्य के कार्यों में लगाया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। प्रत्येक इंसान को अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा पुण्यार्थ के कार्यों में लगाना चाहिए।
समाजसेवी जसाराम के. राठौड़ ने कहा कि मूक पशु-पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। राठौड़ ने गोशाला के लिए एक लाख रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान करने पर कमेटी द्वारा उनका बहुमान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पुखराज जाट, रानी नग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 May 2012, 18:45:31
बैंगलोर,( मंगल सैणचा ) इस बार आखातीज के आसपास मैं मारवाड़ गया था, हर बार से इस बार नजारा कुछ अलग था, बालविवाह से अधिक "छुपकुविवाह" ज्यादा थे, "छुपकुविवाह" यानि प्रशासन से डर कर विवाह मूहुर्त से दो-तीन दिन पहले छुपके अनजान जगह पर विवाह की रसम पूरी करना। मझे की बात तो यह है कि "छुपकुविवाह" अधिकतर महानगरों से आये लोगों के थे। आप प्रशासन से डर कर यह हरकत कर सकते है तो आप के विवेक से बालविवाह की मनाई ही क्यों नहीं कर देते ? वैसे बच्चे बड़े होने पर 40 प्रतिशत यह विवाह तलाक में बदल जायेंगे । आप बेंगलोर, चैन्नाई, हैदराबाद, पुणे,मुम्बई, सूरत जैसे शहरों में व्यापारी व सेठ गिने जाते है एसी में चल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 May 2012, 19:57:27
ALL INDIA SEERVI BADMINTON TOURNAMENT OF 2012

EVENTS CONDUCTED
MENS SINGLES WINNER - ABISHEK FROM PALLI cash prise 11000 & trophy
RUNNER- RAMESH MULEVA MYSORE cash 5000 &trophy
MENS DOUBLES WINNER- SAGAR & JEETENDAR HYDERABAD 11000 &trophy
RUNNER-ABISHEK &GOUTAM PALLI 5000 &trophy
VETRONS DOUBLES WINNER -RAMESHMULEVA &OMPRAKASH HAMBAD MYSORE 11000 & trophy
RUNNER-MOHANLALSANPURA&SUKHARAM 5000 &trophy
CHILDRENS SINGLES-WINNER -SAGAR HYDERBAD 5000 &trophy
RUNNER-NAVEEN CHOUDHAARY BANGALORE 3000 &trophy
WOMENS SINGLES - WINNER -LEKHA 5000 &trophy
RUNNER-ANITHA 3000 & trophy
MAIN SPONSERS- RAMESH MULEVA-NIRMALMULEVA-MOHANLALSANPURA-ANILSOLANKI-HEMRAJSENCHA
CO SPONSERS - OMPRAKASH MADAVATH MANGALHAMBAD
& SEERVI SPORTS CLUB MEMBERS OF MYSORE
PARTICIPATS were from palli chennie hyderabad davengere tumkur bangalore & mysore dist hassan dist&coorg dist
nearly 120 persons participated for compitition
SAGAR just 15 years WAS SELECTED BEST IN EACH CATAGORY AND 5000 CASH FOR BEST PLAYER OF TOURNMENT..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 May 2012, 16:10:52
सीरवी बन्धुओं की विभिन्न समस्याओं एवम् परेशानियों के यथासंभव निराकरण हेतु ग्राम स्तर, प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग समितियॉ बनाई जावे।
उदाहरण के लिए:-
1. कृषि सम्बन्धित समस्या निवारण समिति:-
लगातार रासायनिक खादों एवं जहरीले कीटनाशकों के प्रयोग से खेती की जमीन धीरे-धीरे अनुपजाऊ हो रही है तथा खेती में डाले गये रसायन एवं जहरीले कीटनाशक मनुष्य के शरीर में अन्न, सब्जियॉ, फल आदि द्वारा प्रवेश कर विभिन्न जटिल बीमारियाँ पैदा कर रहे हैं । दुधारू पषुओं के द्वारा ऐसी ही खेती पर आधारित चारा चरने से उनके दूध में भी विषैला प्रभाव आता है । इससे एक तरफ किसान की आर्थिक ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 May 2012, 12:14:02
बिलाड़ा। अखिल भारतीय सीरवी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीपी चौधरी का गुरुवार को कस्बे के मुलेवा फार्म हाउस पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में चौधरी ने कहा कि समाज का विकास सभी के सहयोग से हो सकता है। उन्होंने कहा कि वो सभी के सहयोग से ही समाज की प्रगति के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंंने कहा कि आज का समय शिक्षा का है। शिक्षा के प्रति समाज को जागृत होना होगा। बेटा व बेटी दोनों को स्कूल से जोडऩे होगा। तभी सही मायने में समाज का विकास हो पाएगा। विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी का सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 May 2012, 10:45:33
पाली। मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र में गुरूवार को सूर्य की रश्मियों ने काया को झुलसा दिया। गुरूवार को मई माह में सर्वाधिक तापमान रहा। तन झुलसाने वाली गर्मी के कारण लोग दिन में घरों में दुबके रहे। कूलर व एसी भी फेल हो गए। पंखे भी लू का एहसास कराने लगे। लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न जतन किए। बीते चौबीस घंटों में पाली का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य की किरणों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। सुबह आठ बजे की धूप भी असहनीय हो गई। दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोग गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न जतन करते नजर आए। शीतल पेय पदार्थ ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 May 2012, 11:45:19
पाली। जिले में बीते बीस दिन खून से सने रहे। लगभग प्रत्येक दूसरे दिन हत्या की वारदात सामने आई। हत्या के मामलों में अचानक हुई बढ़ोतरी से पुलिस का काम भी खासा बढ़ गया है। दरकते सामाजिक रिश्तों की बदहाली बयान करती ये हत्याएं मारवाड़ के आमजन में दहशत का माहौल भी पैदा कर रही हैं। बीते बीस दिनों में ही जिले में नौ जनों की हत्या के मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि अधिकांश मामलों का कारण सामाजिक वर्जनाओं का टूटना रहा है।
अवैध संबंध बड़ा कारण
पचास प्रतिशत से अधिक हत्याओं का कारण अवैध संबंध रहे हैं। रानी, सुमेरपुर व रोहट में तीन हत्याएं इसी के चलते हुई। रानी व रोहट में जहां अवैध संबं..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 May 2012, 12:38:01
पाली,शरीर झुलसाने वाली गर्मी के कारण शहरवासी बेहाल हो रहे हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने व लू के थपेड़ों से न घर में सुकून मिल रहा है और नहीं बाहर। मंगलवार को दिन चढऩे के साथ आकाश से मानो अंगारे बरसते रहे, इसके चलते जनजीवन भी काफी प्रभावित रहा। 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ जाने से इसका असर सड़कों पर भी नजर आया। दिनभर व्यस्ततम रहने वाले शहर के तमाम मार्गों पर दिन में सन्नाटा छाया रहा। दोपहर में शहर से गुजर रहे दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही काफी कम नजर आई। इधर, कहर बरपा रही गर्मी के चलते बाजार में भी व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ा है।
गर्मी के त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 May 2012, 12:37:30
बाली, नगरपालिका अध्यक्षा इंदू चौधरी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या एवं घटते संसाधनों में विशेष कर बिजली की आपूर्ति में आने वाली कमी को देखते हुए सौर ऊर्जा की सख्त जरूरत है। इसका अधिक से अधिक प्रयोग करके ही अनियमित होने वाली बिजली की कटौती से बचा जा सकता है। चौधरी टाउन हॉल में भामाशाह उत्तमचंद राठौड़ द्वारा भेंट की गई सोलर लाइटों के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार अपने पूर्ण प्रयास कर रही है। विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू कर हर आमजन को राहत पहुंचाया जा रहा है। विकास कार्यों में भामाशाह भी सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2012, 18:18:46
पाली, । ज्येष्ठ की कहर बरपाती गर्मी ने आमजन को खासा प्रभावित कर रखा है। सूर्य की पहली किरण के साथ गगन से बरसते आग के शोलों से दहकती शहर की सड़कें शाम तक ठंडी होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में लोगबाग गर्मी के जतन कर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ठंडे पेयपदार्थ का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाते दिखाई दे रहे हैं। रविवार को भी तेज गर्मी से लोगबाग परेशान नजर आए।
साभार : दैनिक नवज्योति..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2012, 12:47:09
मारवाड़ जंक्शन त्न विधायक केशाराम चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। वे समीपवर्ती ग्राम पंचायत हेमलियावास कलां के गंाव कारोलिया में विधायक कोटे से निर्मित सीसी सड़क के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उपसरपंच ओमसिंह, वार्डपंच मेघसिंह, ग्राम सेवक मूलाराम जाखड़, जिला महामंत्री सुमेरसिंह कुंपावत, खरताराम घांची आदि मौजूद थे।
साभार : दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2012, 11:54:26
जयपुर.कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह पर कार्यशाला के दौरान कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा ने बताया कि कालबेलिया समाज की पंचायत के फैसले के बाद उन्हें जिंदा खड्डे में गाड़ दिया गया था। करीब 5 घंटे बाद उनकी मौसी ने उन्हें गड्डे से निकाला। आज मैं अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर हूं।
राजपूत सभा की ओर से राजपूत सभा भवन में कार्यशाला सभाध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस दलीपसिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में वक्ताओं ने बिगड़ते लिंगानुपात पर चिंता जताई। साथ ही दहेज प्रथा का इसका मुख्य कारण बताया गय..
Result : 631 - 645 of 2069   Total 138 pages