सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 646 - 660 of 2069   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 May 2012, 12:02:04
खिंवाड़ा, । निकटवर्ती डायलाना कलां स्थित श्री जीजीवड़ आईमाताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की 14वीं वर्षगांठ पर आगामी 23 मई को धार्मिक मेले का आयोजन रखा गया है। मेले के अवसर पर समजासेवी गोमाराम गहलोत, सिवास द्वारा महाप्रसादी का आयोजन होगा। मेले की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम को पिरोसा रावत सिंह सिद्धि पीठ आईपंथ (बिठौड़ा), महामंडलेश्वर स्वामी माहेश्वरानंद जाडन, लोकसंत गुरुदेव रूपमुनि, भुवनेश मुनि के शुभ सान्निध्य में धार्मिक प्रवन एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में नामचीन कलाकार शंकर टाक एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में मुख्य अत..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 May 2012, 12:52:41
एक उपयोगी वेब साइट http://loksabhahindi.nic.in..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 May 2012, 11:18:51
टुमकूर, टुमकूर स्थित वरीन इन्टरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत "फस्ट क्लाश" रहा हैं। यह स्कूल सीरवी समाज के श्री हेमराज सैणचा के प्रबंधन में संचालीत की जा रही है। गत वर्ष भी वरीन इन्टरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा मगर इस बार सुधार करते हूए सभी विद्यार्थी "फस्ट क्लाश" से पाल हूए है। हमारी ओर से वरीन के विद्यार्थियों, संचालकों व स्टाप को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 May 2012, 11:17:11
गत दिनों सोजत के एक बेरे पर माली समाज की एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी थी इसी क्षैत्र में ऐसी ही हत्यायें सीरवी समाज की महिलावों के साथ गत 4 - 5 वर्षों में बढ़ी है। हत्यारों को पकड़वाने में हमे भी माली समाज का सहयोग करना चाहिए
सोजत, । नगर में गुरूवार को माली समाज के सैकडों लोगों ने उपखण्ड अधिकारी विशाल दवे को ज्ञापन देकर एक महिला की निर्मम हत्या के हत्यारों को गिरफतार करने एवं इस प्रकरण पर निर्दोष व्यक्तियों को परेशान नहीं करने की मांग की जिस पर उपखण्ड अधिकारी दवे एवं तहसीलदार राजेश डागा,द्वारा पुलिस उपअधीक्षक कृष्ण चन्द यादव,सी.आई पारस राम चौधरी,अशोक कच्छवाह,जगदीश स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 May 2012, 10:28:48
TIMES NEWS NETWORK
Chennai: The Chennai police on Sunday said they had arrested a 26-year-old engineer from Periamet, for the murder of Maduravoyal pawnbroker B Gunaram.
The arrest of A Ramajayam alias Appu was made almost a month after the murder on April 14, when CCTV cameras recorded images of the killer, moments before he slashed the pawnbroker’s throat and fled with more than half a kilo of jewellery.
The police caught Ramajayam when he attempted to rob a woman, Chandraprabha, on Saturday at her apartment in Meenakshipuram, Pallikaranai.
“He brandished a knife at Chandraprabha and asked her to give him her gold chain,” a police officer said. “When Chandraprabha raised an alarm, he attacked her with the knife.” Chandraprabha’s daughter Rakhi came to her rescue and Ramajayam attacked her too. Neighbours caught him when he tried to escape and handed him over to the police.
During interrogation, Ramajayam, who said he completed a BE course, confessed to the murder of Gunaram. He told investigators that he killed the pawnbroker to repay a loan of 10 lakh. Of the half kilogram of jewellery he stole, only 6 sovereigns were genuine gold. Pawnbroker was killed for fake gold jewellery Looted Ornaments After Murdering Man At His Shop Sindhu Kannan TNN
Chennai: All that glitters is not gold, but when a robber has just enough time to kill, grab the loot and run, proverbs don’t necessarily weigh in.
Ramajayam, too, d..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 May 2012, 20:44:04
पाली, आज पाली सीरवी समाज छात्रावास में आयोजित एक सभा में सीरवी महासभा के चुनाव सम्पन्न हूए। अखिल भरतीय सीरवी महासभा के नये अध्यक्ष के रुप में जोधपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रेमप्रकाश जी सीरवी मनोनित किये गये है। व उपाध्यक्ष के लिए उज्जैन के डॉ. आर. एस. चौहान मनोनित हूए हैं. व देश भर के 62 कार्यसमिति के सदस्य भी चुने गये है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2012, 20:21:40
ओमसिंह राजपुरोहित बिलाड़ा।
दशको के उतार चढ़ाव देख चुके बड़े बुजूर्ग व्यापारियों की संजाई बहियों में लोगों का हिसाब किताब ही नहीं शगून, लोगों की प्रवृतियां, पंखेरूओं की आवाज एवं हरकतों के आधार पर नए जमाने व वर्ष की अनुमान भरी बातों का भण्डार भरा पड़ा है। वे बताते है कि इनके पूर्वजों ने उन्हें भी सीख दी कि वे अपना विणज-व्यापार भी शगून को आधार मानकर करें।
स्व. मोहनलाल भंडारी की एक बही के पहले पन्ने पर गणपती की पूजा अर्चना के बाद लिखा है-उत्तम खेती, दीर्घ चाकरी, धिन-धिन रे व्यापार तथा इसके आगे लिखा है-संवत के अंक इकट्ठा करें, उसमें तीन जोड़े और तिगुना करे, सात का भाग देवे शेष ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2012, 20:20:32
बिलाड़ा।,आखातीज के अबूझ सावों पर क्षेत्र में शादियों की धूम रही। जगह-जगह शामियाने लगे, दूसरे गांवों-कस्बों एवं शहरों से बड़ी संख्या में बाराते यहां आई और यहां की लड़किया दुल्हने बनकर अपने पिया के साथ नए जीवन के सफर पर रवाना हुई। यहां क्षेत्र में एकम से ही सावे प्रारम्भ हो गए है और आखातीज के दिन तो दिन में भी फेरे हुए। पूरे वातावरण में आज भई-भई केसरियों हजारी गुल रो फूल, चम्पे री मीठी डाल ओ जीÓ जैसे गीतों की स्वर लहरियां सूनाई देती रही।
आखातीज के इस सावे पर बड़ी संख्या में इलाके की लड़कियों के हाथ पीले हुए वहीं यहां के बहुत से नवयुवक आस-पास के गांवों में बारात लेकर गए और अपन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2012, 19:45:26
गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने छुपाए रखी
बिलाड़ा, तीन माह पहले यहां कस्बे के एक कृषि फार्म पर हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच को पूरी कर पांच आरोपियों के विरूद्ध अनुसंधान अधिकारी ने शिविल न्यायालय संदीप शर्मा के समक्ष आरोप पत्र प्रस्तुत किया है। 117 पृष्टों के इस आरोप पत्र में दो चश्मदीद गवाहों के साथ-साथ 44 अन्य गवाहों के बयानों को शामिल किया गया है तथा पुलिस ने आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने का आग्रह किया है।
13-14 जनवरी की मध्यरात्रि घटी इस घटना को पुलिस ने अपने जांच में सुनियोजित लूट बताया है तथा आरोपियों द्वारा शाजिस रचने के लिए मोबाईल पर की गई कई ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2012, 08:21:51
जैतारण. ग्राम पाटवा स्थित आई माता की बडेर में मधुमक्खियों के हमले से तीन जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेन्स से जैतारण के सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। ग्राम पाटवा की सरहद स्थित बैरा डालिया निवासी सुआ पत्नी मांगीलाल सीरवी मंगलवार को पूजा करने के लिए बडेर गई थी। इस दौरान दिनेश सीरवी पुत्र नेमाराम भी वहीं था।
पूजा करते समय धुंआ उठने से मधु मक्खियों ने दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भाग निकले, लेकिन वे दोनों मधु मक्खियों के हमले में घायल हो गए। इसी तरह सोमवार को मन्दिर के पुजारी हिमताराम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, उसे भी सरकारी अस्पताल में भर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:46:18
आनंदपुर कालू, । जिला कलेक्टर पाली द्वारा अक्षया तृतीया के दिन बाल विवाह को रोकने के लिए समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजन कर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों से सभाओं के माध्यम से अवगत कराया। बाल विवाह के रोकथाम के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह न होने देने का प्रण लिया। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील पदमनाथ सहित दर्जनों शिक्षकों ने भी रास क्षेत्र के ग्रामीणों ढ़ाणियों में जाकर इस प्रथा को रोकने की अपील कर इसकी बुरार्इंयों व कानून की जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों ने आगा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:45:45
मारवाड़ जंक्शन, । कस्बे के ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मनोहरसिंह केशावत ने बाल-विवाह रोकथाम ग्राम सभा बैठक में कहा कि वर्तमान के समय में बाल-विवाह एक अभिशाप है। इनको रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की भी है। उस तबके को समझाने तथा बाल-विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताने की आवश्यकता है, जो बाल-विवाह में रूची रखते है। बाल-विवाह से किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होता वरन नुकसान अवश्य उठाना पड़ता है। अधिकतर बाल-विवाह जब जोड़े बालिग होते है तो टूट जाते है। जिससे अनावश्यक कठिनाई का सामना करता पड़ता है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिये बाल-विवाह की रोकथाम ही कारागार उपाय ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:45:36
सोजत, । जिला कलेक्टर नीरज के. पवन के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह निषेध 21 सदस्यी कमेटी का गठन महिला सशक्तिकरण मिशन व खोखराग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। राष्टीय महिला सशक्तिकरण ग्राम समन्वयक श्रीमती जसोदा कंवर ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध ही नहीं जिन्दगी के साथ धोखा भी है। शादी परिपक्व उम्र में ही करें। सरपंच मैना देवी ने सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया और महिलाओं को आगे आकर इस कुरीति को समाप्त करने में सहयोग मांगा। उप सरपंच किशनसिंह जैतावत ने बाल विवाह स्व. प्रेरणा से रोकने का आह्वा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Apr 2012, 11:40:52
सीरवी समाज का नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
(कुरीतियॉं एवं रूढ़ीवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है, और विरोध करना पुरुषार्थ है। - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी)
प्रेषितः-
श्रीमान जिला कलक्टर, महोदय
जिला पाली।
विषय:- अफीम (ब्लेक गोल्ड) के सार्वजनिक रूप से सेवन को 20 अप्रेल से 5 मई 2012 तक विशेष अभियान के तहत रुकवाने एवं जनता की करोड़ों की राशि अपव्यय होने से बचाने बावत्।
सन्दर्भः- श्रीमानजी को प्रेषित ज्ञापन दिनांक 09.04.2012 के क्रम में (प्रति संलग्न)।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि जिले में अफीम (ब्लेक गोल्ड) नशा प्रचलन की परम्परा अधिकांश गांवों में आज भी व्या..
Result : 646 - 660 of 2069   Total 138 pages