सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 661 - 675 of 2069   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Apr 2012, 18:37:03
जैसलमेर के पोकरण तहसील में भादरिया गांव व 18 से 20 श्रीआईमाताजी के मंदिर पाकिस्तान में भी

बेंगलोर ( मंगल सैणचा ), आराध्य देवी श्रीआईमाताजी का एक प्राचिन मंदिर राजस्थान में जालोर जिले के आहोर में भी है जहां आगामी 23 से 26 अप्रेल 2012 तक मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा है । इस गांव का नाम ही "आईपुरा" है । हमे आज डाक द्वारा एक पत्रिका मिली है जिसमें "आईपुरा" के श्री आईमाता के मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा का संपूर्ण विवरण लिखा है ।
प्राण - प्रतिष्ठा के ध्वजा के लाभार्थी आंजना पटेल समाज के वसनाजी पुनमाजी तरक परिवार के श्री रतनलालजी से हमारी फोन द्वारा बात हुई है । जानकर अच्छा लगा व खुशी भी हु..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2012, 19:45:45
भोपाल,अगर किसी लड़की का ऐसी उम्र में विवाह हो जाए जो बाल विवाह के दायरे में आता हो तो उसके जीवन में कई तरह के मो़ड़ आ सकते हैं और एक वो फ़ैसला जो उसके माँ-बाप ने लिया था उस लड़की पर भारी पड़ सकता है.
ये कहानी है मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की रत्ना राशि की जो पांच बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी इसलिए 14 साल की कच्ची उम्र में ही ब्याह दी गई. सिर पर नई जिम्मेदारियों का बोझ पड़ा और शुरू हुआ मुश्किलों से भरा सफर.
इस बीच उन्होंने शादी के बाद बीएससी किया और फिर इतिहास में एमए.
रत्ना राशि कहती हैं,''मुझे शादी के कुछ दिनों बाद ही पता चल गया कि मेरे पति दिमागी तौर पर अक्षम हैं लेकिन जैसे-त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2012, 09:54:53
जैतारण। स्थानीय उपखंड अधिकारी सुनिता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में अक्षय तृतीया को लेकर बाल विवाह के आयोजनों की धूम रहती है। उस पर अंकुश लगाने के लिए सभी कार्मिक एवं अधिकारी सजग रहगर काम करें। ताकि बाल विवाह पर प्रतिबंध लगा सके। साथ ही सामूहिक मोसर मृत्युभोज रोकथाम पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन करने वाले परिजनों को तत्काल पटवारी, ग्राम सेवक, हल्फनामा लेकर पाबंद करें ताकि बाल विवाह के रोकथाम में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कार्यरत समस्त विभागों के अधिकारी सजग रहकर इन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, रोकथाम में ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Apr 2012, 09:46:08
चैन्नई पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे है जिससे पता चलता है कि सीरवी गुणाराम चोयल भी दूध का धुला व्यक्ति नहीं था ... प्यार - व्यार का चक्र था किसी महिला से । यदि यह बात साबित हो जाती है तो यह गीरवी व्यापारियों व सीरवी समाज के लिए अच्छी बात नहीं होगी । आप अपने घर से 2000- 2500 किलोमीटर दूर व्यापार करने आये हो प्यार - व्यार व धोखाधड़ी करने नहीं । वैसे भी गिरवी व्यापार कोई व्यापार नहीं है आप इस धंदे में पैसे जरुर कमाते है मगर यह आप व आप के परिवार को संकी जरुर बना देता है । आने वाले समय में जबरदस्त बदलाव आयेगा । आपनी औलाद को समय के साथ चलने की ट्रेनिंग व संस्कार देने होगें । पैसे व ब्याज के चक्र में ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Apr 2012, 09:45:55
मारवाड़ जंक्शन। समीपवर्ती गांव इसाली के बेरा पार्टी पर हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा पर बोलते हुए सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि दान करने से धन की कमी नहीं होती है,अपनी मेहनत की कमाई से कमाये धन में अवश्य कुछ हिस्सा समाज हित कार्यो में करना चाहीए,तथा पवनपुत्र हनुमान तो शक्ति और भक्ति के देव हैं उनकी पूजा करने से भव पार हो जाता है, उनके नाम मात्र से ही भूत-पिचाश,हर बाधा, हर प्रकार के संकट सभी दूर हो जाते हंै तथा बालिका शिक्षा के अधिकाधिक प्रयास करने चाहिए एवं शिक्षा से जोड़ना चाहिए। विधायक केसाराम सिरवी तथा पूर्व आईजी पुखराज सिरवी ने कहा कि प्रवासी बन्धुओं ने जिस प्रकार धन का सद्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 17:03:16
चैन्नई : दो दिन पहले हत्या के शिकार हुए सीरवी गुणारामजी चोयल का आज दाह संस्कार कर दिया गया है । मेघारामजी कुशालपुरा वालो के अनुसार शवयात्रा में लगभग 7000-7500 तक लोग थे तथा चैन्नई व आस - पास के 4-5 जिलों में गिरवी व्यापारियों ने आज अपनी दुकाने बंद रखी थी ।
चैन्नई पुलिस ने कविता नामक एक महिला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है । हत्यारे ने गुणारामजी की हत्या के कुछ समय पहले इसी महिला से गुणारामजी के फोन से ही बात की थी । बताया जाता है कि कविता हिन्दी में बात कर रही है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारा कोई उत्तरभारतीय है । हत्या की पुरी वारदात CCTV कैमरा में कैद हो गयी है । वीडियों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 12:20:28
जयपुर.केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश के पर्यटन में राजस्थान के बिना कुछ नहीं है। राजस्थान पर्यटन का ताज है। राजस्थान को अपने यहां मौजूद हेरिटेज के संरक्षण और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है। आज भी यहां पर्यटन की इतनी संभावनाएं मौजूद हैं जिनका विकास नहीं हो पाया है। यहां हर जगह हेरिटेज मौजूद है। हेरिटेज टूरिज्म पर विशेष ध्यान देना होगा। सहाय रविवार को यहां रामबाग कन्वेंशन सेंटर में पीएचडी चैंबर की ओर से आयोजित हेरिटेज कॉन्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
राजस्थान पर्यटन बनाए यह स्लोगन
राजस्थान आइए शादी कीजिए
सहाय ने कहा कि विदेशी के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 12:20:18
बेंगलुरू. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर कन्‍नड़ रियलिटी शो में एक लाख रुपये का इनाम जीतने वाली युवती ने खुदकुशी कर ली है। युवती बेहद गरीब थी और उसके माता-पिता भी नहीं थे। उसका मकसद अपने जैसे लोगों की जिंदगी में मुस्‍कान बिखेरने और ऐसे लोगों की अनदेखी करने वाले समाज में बदलाव लाने का था लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी।
राजराजेश्‍वर नगर में रहने वाली 23 साल की नागवेणी (तस्‍वीर में) ने जिस एपिसोड में यह इनाम जीता था, उस एपिसोड का प्रसारण रविवार की रात को होना था। लेकिन एक दिन पहले, शनिवार की रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 09:30:38
कंटालिया (पाली),बगड़ी के कंटालिया ग्राम में एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में कमरे सो रही मा- बेटी की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कंटालिया के मातावा बेरे पर रहने वाला कालूराम सीरवी अपनी आठ वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ शनिवार सुबह आठ बजे शादी में शरीक होने के लिए मंडला गया हुआ था।
पीछे घर पर उसकी पत्नी सुखिया देवी व दो वर्षीय पुत्री नारंगी घर का कार्य कर अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर टेबल पंखा लगाकर सो गई। अचानक 11 बजे कमरे से निकल रहे धुंए को देखकर बेरे के बाहर नाली निर्माण कार्य कर रहे लोग दौड़कर आए तथा दरवाजा तोड़कर अंदर पानी डालना शुरू किया। ग्रामीणों ने ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Apr 2012, 12:24:51
बेंगलोर, आईमाताजी के दर्शन देने का स्वतंत्र वार्ता में बार - बार विज्ञापन देने वाला 45 वर्षीय मांगीलाल गहलोत बासनी वाले पर सीरवी समाज पारसीगुड़ा ( हैदराबाद ) ने कार्यवाही की है । अध्यक्ष जगदीश जी काग से हमारी फोन पर बात हुयी है। इस व्यक्ति ने पहले भी अखबारों में विज्ञापन देकर मध्यप्रदेश से लड़कियों का विवाह कराने का प्रलोभन दिया था। इस पर पुलिस कार्यावाही भी की जा सकती है। कल इस धोकेवाज का विज्ञापन दिया जायेगा ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Apr 2012, 23:04:35
हैदराबाद के हिन्दी दैनिक "स्वतंत्र वार्ता" में फिर किसी ने माताजी के दर्शन का विज्ञापन धपवाया ।
श्री आईमाताजी हमारी पूज्य व आराध्य देवी है आप सब से अनुरोध है कि आस्था को अंधविश्वास में न बदले । आप यज्ञ या अन्य अनुष्ठान जरुर करे व करायें मगर आप को माताजी ने 5 बार दर्शन दिये और आप अखबारों में विज्ञापन देकर समाज व माताजी का तौहीन न करे । अन्य पढ़े - लिखे समाज भी अखबार पढ़ते है क्या असर पड़ेगा कभी सोचा इस बात पर ?
गत दिनों मारवाड़ व गोडवाड़ में भी एक अफवाह फैली थी कि एक देवासी महिला को सपना आया कि सीरवी लोगों का खानपान अब ठीक न रहा इस लिए माताजी देवासी समाज के बेल आ गयी है, इस कारण ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Apr 2012, 18:30:53
चैन्नई, शहर के नरकुंडरम क्षैत्र के मेडकुप्पम मैन रोड़ स्तिथ बालाजी ज्वैलर्स के मालिक 24 वर्षीय गुणेशरामजी की दिनदहाड़े लूटेरों ने हत्या कर दी । आज दोपहर लगभग 12 बजे गुणेशरामजी के बड़े भाई थानारामजी बैंक में बदली लाना गये हुये थे । गुणेशरामजी दुकान में एकेला देख लूटेरों ने चाकु से बाहर कर उनकी हत्या कर दी तथा दुकान में लूटमार भी की गयी है । थानारामजी व गुणेशरामजी चोयल राजस्थान में कुशालपुरा बड़ली बेरा व लिलाम्बा के नोकड़िया बेरा के रहने वाले है । अधिक व सटीक विवरण का इंतजार है ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Apr 2012, 10:09:52
पाली। जिले में मौसम के बदले मिजाज के चलते शुक्रवार शाम को हवा के साथ तेज बारिश हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया। इस दौरान बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले के विभिन्न स्थानों पर हवा के साथ बारिश हुई।
पिछले दिनों पड़ रही तेज गर्मी व धूप की तपिश के बाद गुरूवार शाम को अंधड़ के बाद रात्रि को तेज बारिश हुई। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। इससे बिजली गुल रही। शुक्रवार को दिनभर में आसमान में श्यामल बादलों का जमवाड़ा रहा। शाम करीब साढ़े सात बजे हवा के साथ आसमान में बिजली चमकने लगी। तेज बारिश शुरू हो गई। तक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Apr 2012, 20:07:54
बेंगलोर, बिलाड़ा श्री आईमाताजी के प्रधान पुजारी व आईपंथ के धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंहजी आगामी दो महिनों तक जयपुर में अपना स्वस्थ्य लाभ लेंगे। अतः इस गर्मियों के दिनों में साहब के मारवाड़ में सभी न्योते व कार्यक्रम रद्द कर दिये है। जयपुर से मंगल सैणचा के साथ टेलीफोन पर हुई वार्ता में दीवान साहब ने फरमाय कि डॉक्टरों की यह सलाह व स्वस्थ्य का ध्यान रखते हुए यह फैसला लेना पड़ा है। अपने अनुयायी से आपने विशेष अनुरोध किया कि इस बार क्षमा करें मैं माताजी की सेवा में स्वस्थ्य लाभ के बाद फिर हाजिर रहूंगा।
हमारा भी सभी शुभचिंतक व धर्मप्रेमियों से अनुरोध है कि आप साहब को विश्र..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Apr 2012, 13:25:49
पाली। मौसम का मिजाज गुरूवार को बदला हुआ रहा। पाली जिले में सुबह से ही बादल छाए रहे। हवा से वातावरण में मामूली ठण्डक रही। इससे लोगों को धूप की तपिश व गर्मी से राहत मिली। रायपुर व जैतारण में बूंदाबांदी व बर में बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया।
पर्यटन स्थल माउंट आबू में पूरे दिन धूप-छांव की स्थिति रही। दिनभर बाजार में पर्यटकों की चहल-पहल रही। बीते चौबीस घंटों में माउंट का न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरावट के साथ 19 डिग्री व अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। जबकि पाली जिले का अधिकतम तापमान 2.5 डिग्री की कमी के साथ 39.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री की कमी के साथ 24.5 ड..
Result : 661 - 675 of 2069   Total 138 pages