सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक, केरल एवं गोवा पांत के दक्षिण कर्नाटक एवं केरल परगना समिति की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Aug 2012, 22:16:49
सुशील मादावत अध्यक्ष व रतनाराम चोयल सचिव बेंगलोर. अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक, केरल व गोवा प्रान्त के दक्षिण कर्नाटक एवं केरला परगना समिति की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बुधवार को महावीर नगर स्थित मैसूर बडेर में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई. प्रान्तीय महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कर्नाटक एव केरल परगना समिति की नवगठित कार्यकारिणी में श्री सुशील चौधरी (मादावत) अध्यक्ष,श्री हेमाराम मुलेवा उपाध्यक्ष, श्री रतनाराम चोयल सचिव, श्री भगवानराम हाम्ब‹ड कोषाध्यक्ष तथा श्री चेलाराम सैंणचा सहसचिव चुने गये हैं. नई कार्यकारिणी में एक महिला एवं ३१ पुरुष सहित कुल ३२ सदस्य शामिल हैं. अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री फाऊलाल परिहारिया ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलवाई. इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार श्री पुनाराम बर्फा, राष्ट्रीय सचिव राजनीतिक मामलात श्री पुनाराम भायल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री भेराराम सोलंकी, बेंगलोर पश्चिम परगना समिति के अध्यक्ष श्री वेनाराम बर्फा, सचिव श्री चेनाराम काग, बलेपेट बडेर के अध्यक्ष श्री पेमाराम गेहलोत, हेब्बाल बडेर के उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल, कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर के अध्यक्ष श्री हरिराम सोलंकी, सचिव श्रीओगडराम हाम्बड, सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मैसूर के अध्यक्ष श्री पुखराज मादावत सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. दक्षिण कर्नाटक एवं केरल परगना समिति के अन्तर्गत मैसूर, चामराजनगर, कुर्ग, मंड्या, हासन जिला एवं केरल की बडेरें शामिल हैं. इसका मुख्यालय मैसूर में है.