सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कृषि वैज्ञानिक बनकर देश तथा समाज को अपना योगदान देना चाहते हैं
Posted By : Posted By कैलाश मुकाती मनावर on 31 Aug 2012, 20:54:51
नमः-प्रवीण चन्द्र सोलंकी सीर्वी एवं माता श्री मति लाली सोलंकी जन्म दिनांक 02/06/1990 जन्म स्थानः-गा्रम बाकि तः कूक्षी,जिला-धार मध्य प्रदेश। पेंत्रक स्थानः-जाजमखेडी तःमनावर जिला-धार मध्य प्रदेश। ‘‘बडे हर्ष और उल्लास के साथ लिखने में आता है कि ग्राम जाजमखेडी के श्री जगदीश आशाराम जी सोलंकी के पुत्र प्रवीण सोलंकी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सादार पटेल हा.स्.मनावर से पास कर हायर सेकेन्ड्री की शिक्षा शा.बा.उ.मा.विद्यालय बडवानी से प्राप्त कि तथा 11 वीं कक्षा में सम्पूर्ण कक्षा में प्रथम स्थान पर आकर संस्था में‘‘ कृषि सचिव‘‘पद पर रहकर संस्था का नाम रोशन किया। अपनी हायर सेकेन्ड्री की परिक्षा उत्तिर्ण करने के बाद प्रवीण में इन्दौर से पी ए टी पास कर 2008 में ठण्ैब्ण्।ळ के लिए ठण्डण्बवससंहम- ।हतपबनसजनतम ज्ञींदकूं उण्चण् में प्रवेश लिया।वर्ष 2012 में प्रवीण ने अपनी ठण्ैब्ण्।ळ की डीग्री में 75.4 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्था में पाॅचवे स्थान पर रहकर संस्था का नाम रोशन किया। ठण्ैब्ण्।ळ की डिग्री हासिल करने के बाद प्रवीण ने श्श्।प्म्म्।;प्ब्।त्.प्त्थ्द्धमें सम्पूर्ण भारत में ओवर आल 91 तथा अन्य पि. वर्ग में 34 वी रेंक हासिल कर संस्था तथा समाज का नाम रोशन वर्तमान में ‘‘आचार्य एन जी रग्गा कृषि विश्वविद्यालय हेदराबाद‘‘आन्द्र प्रदेश से‘‘ प्रवीण का कहना हैं कि वो कृषि वैज्ञानिक बनकर देश तथा समाज को अपना योगदान देना चाहते हैं। मों.9981270218 प्रवीण चन्द्र सोलंकी