सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 961 - 975 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jan 2012, 08:51:22
बिलाड़ा,कस्बे में शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपी को गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पकड़े गए आरोपी दिनेश पुत्र जगदीश प्रसाद माली निवासी बर को कोर्ट में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा ने उसे 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने मय जाब्ता बापर्दा आरोपी को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया।
मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग
पार्षद निसार अहमद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बिलाड़ा में ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2012, 10:02:26
बेंगलोर / बिलाड़ा, गत शुक्रवार की रात बिलाड़ा के एक बेरे पर बेरहमी से तीहरे हत्याकांड के बाद से ही बिलाड़ा सहमा-सहमा सा है । 13 वर्ष की बच्ची के साथ उनके दादा दादी की भी हत्या कर दी । लोगों में आक्रोश पैदा हुवा, फिर आंदोलन, रोड़ जाम, महापड़ाव के बाद दंगे, आरोपी पकड़े भी गये । पुलिसकर्मी भी घायल हूए, नेतावों ने राजनैतीक रोटियों सेखी पर ठगी तो जनता ही गई न ? 36 कौम की जनता को क्या मिला ? 41 बेकसुर लोग जैल में है । स्थानीय विधायक पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है समाज के अन्य गणमान्य लोगों के बीच तालमेल का जबरदस्त आभाव नजर आ रहा है । कोई मार्गदर्शक, शुभचिंतक आगे नहीं आ रहा हैं । कहने को तो 300-350 ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:29:12
बिलाड़ा,कस्बे के राठौड़ों का नया बेरा में फार्म हाउस पर चार दिन पहले हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कस्बे में स्थिति सामान्य होने लगी है। मंगलवार को बाजार खुले और चहल-पहल नजर आई। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी से शव उठा लिए थे। इधर, हत्याकांड के दो आरोपियों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
शुरू हुई चहल-पहल
शुक्रवार रात दादा, दादी व पोते की हत्या की खबर मिलने के बाद शनिवार को कस्बे के बाजार बंद हो गए थे। तीन दिन तक ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:28:46
तिहरे हत्याकांड में गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो आरोपियों सलीम खां पुत्र असगर खां व घेवरराम पुत्र चुनाराम को एसटीएफ की गाड़ी में भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में बापर्दा पेश किया गया। दोनों आरोपियों को लेकर डीवाईएसपी राजेश बेनीवाल एसीजेएम कोर्ट पहुंचे। इस दौरान सड़कों पर कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा थी। मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा ने दोनों आरोपियों को 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:28:19
ब्यावर/जोधपुर। बिलाड़ा में हुए तिहरे हत्याकांड के तार ब्यावर से जुड़े होने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीम मंगलवार को ब्यावर में डेरा डाले रही। एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक के नेतृत्व में पुलिस दल शाम को वहां पहुंचा और सोमवार को हिरासत में लिए गए चारों सर्राफा व्यापारियों महेंद्र चौपड़ा, मोहन मराठा, राजेंद्र उर्फ राजू सोनी और गोकुल श्याम सोनी की इस प्रकरण में भूमिका के बारे में पड़ताल कर रही है।
ब्यावर के चांग गेट से चुराई थी बाइक : सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में शामिल आरोपी दिनेश ने गत 2 जनवरी को शहर के एक वाहन चोर के साथ चांग गेट से बाइक चोरी की थी। दोनों आरोपी दो दिन त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:27:54
रास, बिलाड़ा प्रकरण में जेवरात खरीदने के दो आरोपी भाइयों को रास पुलिस ने गिरफ्तार कर बिलाड़ा पुलिस को सौंपा है। पुलिस के अनुसार बलाड़ा (जैतारण) निवासी दिनेश व राजेंद्र सोनी दोनों भाई हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की है। पुलिस को इन दोनों पर लूटे गए जेवरात खरीदने में हाथ होने की आशंका है।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:27:25
सोजत, समीपवर्ती बिलाड़ा कस्बे में हुए तिहरे हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को शहर के प्रबुद्धजनों ने उपखंड अधिकारी भागीरथराम विश्नोई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वरिष्ठ अधिवक्त ा ताराचंद भाटी तथा पूर्व पालिका अध्यक्ष आनंद भाटी, पंकज त्रिवेदी, राजेश चौधरी की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करवाया कि प्रदेश की शांति व्यवस्था चरमरा गई है। सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 21:14:29
समाज सुधारकों की पहल काम नहीं आई
बिलाड़ा,क्षेत्र में स्मेक के शौकियों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है तथा अपना शोक पूरा करने के लिए लुटपाट एवं नकबजनियां जैसी वारदातें भी करते आए है और दादा-दादी एवं पोती की हुई हत्या के आरोप में गिरफ्तार सलीम पठान भी स्मेकियां ही है। पुलिस ने अगर समय रहते स्मेकियों के विरूद्ध कार्यवाही कर ली होती तो क्षेत्र में इतना बड़ा हत्याकांड़ जैसा मामला नहीं हो पाता।
24 दिसम्बर की रात कस्बे के रेहवासी डॉ सीएस आसेरी के घर मध्यरात्रि मरीज के रूप में प्रवेश कर उनके यहां से लुट करने के इरादे से गए तीन नवयुवकों को जब कुछ हाथ नहीं लगा तो उन्होने डॉ. प..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 21:14:00
23 जनवरी तक पुलिस को रिमांड पर सोंपा
एक अन्य आरोपी जैतारण पुलिस के कब्जे में
बिलाड़ा,तिहरे हत्याकांड के आरोपियों में से दो आरोपियों को मंगलवार अपरान्ह पश्चात यहां शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष बापर्दा पेश किए गए, जिनके अदालत में हस्ताक्षर लेकर उन्हे 23 जनवरी तक पुलिस को रिमांड पर सोंपा।
कस्बे के नया बेरा पर चार दिन पूर्वहुए हत्याकांड के पश्चात सोमवार को गिरफ्तार किए तीन आरोपियों सलीम खां पठान पुत्र असकर खां निवासी बिलाड़ा, घेवरराम पुत्र चुनाराम कुमावत निवासी बड़ला बेरा निम्बाज तथा बर निवासी दिनेश माली को गिरफ्तार किया था, जिनमें से सलीम खां एवं घेवरराम को..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 15:18:17
तिहरे हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
बिलाड़ा। बिलाड़ा में तिहरे हत्याकांड को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच रविवार रात अजमेर जिले के मांगलियावास थाने की पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे एक युवक को टवेरा गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि बिना नंबर की टवेरा लेकर भागे युवक का पीछा किया तो वह गाड़ी को काफी दूर ले गया तथा भागने लगा। एक सिपाही ने उसे पकड़ा तो उसके हाथ पर काट कर वो भागने लगा। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इसका नाम संभवतया सलीम बताया जा रहा है। टवेरा के नंबर प्लेट नहीं थी और टवेरा बिलाड़ा के मंगलाराम की ही है। इस युवक की निशानदेही पर दो अ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 09:22:32
बिलाड़ा हत्याकांड : सब कुछ तीन-तीन, 3 हत्याए, 3 हत्यारे, 3 दिन चला आंदोलन, पुलिस कर्मी पदोन्नत, तीनों घायल पुलिस कर्मियों 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि
तीन पुलिस कर्मी पदोन्नत, तीनों घायल पुलिस कर्मियों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि व 41 बेकसुर जेल में
जोधपुर/बिलाड़ा। बिलाड़ा की बाग की ढाणी के पास स्थित नया बेरा पर तीन दिन पूर्व हुए तिहरे हत्याकाण्ड का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चुराई गई टवेरा व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद दादा-दादी व पोती के शवों अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में जनसमूह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 09:19:37
जैतारण, जैतारण एसडीएम सुनीता चौधरी, तहसीलदार हरेंद्रसिंह रावत, नायब तहसीलदार अशोक पटेल आदि ने सोमवार को क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं राशन की दुकानों की जांच की। एसडीएम चौधरी ने रानीवाल, देवरिया, झांझनवास, पाटवा, राजा दंड, बेड कलां, गरनिया आदि गावों की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान चौधरी ने खाद्य पदार्थों की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक निर्देश भी दिए।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:38:25
सोजत, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पुखराज सीरवी ने कहा है कि आज का युवा पढ़ लिखकर आईएएस व आईपीएस बनना चाहता है। युवाओं को लोगों के मूल अधिकारों की रक्षार्थ तथा समाजसेवा के लिए राजनीति में भी कदम रखना चाहिए। आवाम चाहता है कि संसद की बागडोर युवा तथा प्रतिभावान ईमानदार हाथों में हो। सीरवी सोमवार को अटबड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कॅरियर डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरू की उपाधि दिलाने के लिए विवेकानंद जैसे युवा महापुरुष के आदर्श..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:37:54
अजमेर/जोधपुर त्न बिलाड़ा में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस को मौके पर मिली बाइक ब्यावर से चोरी हुई थी। उसी आधार पर चोरों की तलाश के लिए अजमेर के मांगलियावास में रविवार रात नाकाबंदी की जा रही थी। आरोपी सलीम यहां से नाकाबंदी तोड़कर टवेरा को भगा ले जाने लगा, तब वहां की पुलिस टीम ने आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान एक कांस्टेबल घायल भी हो गया था। उसी से हुई पूछताछ के बाद तिहरे हत्याकांड की कडिय़ां खुलती चली गई। मांगलियावास पुलिस की इस टीम को डीजीपी ने पदोन्नत करने की घोषणा की है। एसपी राजेश मीणा ने बताया कि पाली पुलिस की सूचना पर मांगलियावास, नसीराबाद और ब्यावर थाना क्ष..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:37:10
बिलाड़ा,सुबह 11.45 बजे पुलिस भारी जाब्ते के साथ मंगलाराम को लेकर मोर्चरी पहुंची। मोर्चरी से तीनों शव को एंबुलेंस से फार्म हाउस पर ले जाया गया। एंबुलेंस के साथ डिप्टी राजेश बेनीवाल, सीआई भंवरलाल व महिला पुलिस अधिकारी के अलावा एसटीएफ, आरएएसी व पुलिस का जाप्ता साथ चला। इस दौरान मृतकों के घर तक पुलिस का जाप्ता पहले से तैनात कर दिया गया था। शव पहुंचते ही मंगलाराम के घर में मातम का माहौल बन गया। जिसने भी तीनों शवों को साथ देखा, उसकी आंख से आंसू निकल पड़े। परिवार की कुछ महिलाएं तो शव देखकर होश खो बैठी। अद्र्धमूर्छित अवस्था में लोगों ने उन्हें संभाला। प्रशासन की ओर से यहां मेडिकल ट..