सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:28:19
ब्यावर/जोधपुर। बिलाड़ा में हुए तिहरे हत्याकांड के तार ब्यावर से जुड़े होने के बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीम मंगलवार को ब्यावर में डेरा डाले रही। एएसपी हिम्मत अभिलाष टाक के नेतृत्व में पुलिस दल शाम को वहां पहुंचा और सोमवार को हिरासत में लिए गए चारों सर्राफा व्यापारियों महेंद्र चौपड़ा, मोहन मराठा, राजेंद्र उर्फ राजू सोनी और गोकुल श्याम सोनी की इस प्रकरण में भूमिका के बारे में पड़ताल कर रही है।
ब्यावर के चांग गेट से चुराई थी बाइक : सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में शामिल आरोपी दिनेश ने गत 2 जनवरी को शहर के एक वाहन चोर के साथ चांग गेट से बाइक चोरी की थी। दोनों आरोपी दो दिन तक साथ ही घूमते रहे। बिलाड़ा में हुए हत्याकांड के बाद आरोपियों ने यह बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी और वहां से मंगलाराम की टवेरा लेकर भाग निकले। पुलिस अब दिनेश को बाइक चोरी में मदद करने वाले युवक की तलाश कर रही है।
साभार - दैनिक भास्कर