सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 09:22:32
बिलाड़ा हत्याकांड : सब कुछ तीन-तीन, 3 हत्याए, 3 हत्यारे, 3 दिन चला आंदोलन, पुलिस कर्मी पदोन्नत, तीनों घायल पुलिस कर्मियों 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि
तीन पुलिस कर्मी पदोन्नत, तीनों घायल पुलिस कर्मियों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि व 41 बेकसुर जेल में
जोधपुर/बिलाड़ा। बिलाड़ा की बाग की ढाणी के पास स्थित नया बेरा पर तीन दिन पूर्व हुए तिहरे हत्याकाण्ड का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चुराई गई टवेरा व अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद दादा-दादी व पोती के शवों अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में जनसमूह उमड़ पड़ा।
जोधपुर में पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने पत्रकारों के समक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई। रविवार को लाठी-भाटा जंग के दौरान हिरासत में लिए 41 लोगों को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
इस प्रकरण में अजमेर जिले के तीन पुलिस कर्मियों को डीजी मीणा ने पदोन्नत किया है। पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा के अनुसार इस प्रकरण में बिलाड़ा निवासी सलीम खां पठान, बर निवासी दिनेश माली तथा निमाज निवासी घेवरराम को गिरफ्तार किया गया। वारदात के बाद लूटी गई टवेरा तथा कुछ गहने भी बरामद किए गए है। इनमें से सलीम तो मंगलाराम की गाड़ी चलाता था।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना के बाद परिजन मोर्चरी से रत्नाराम (80) उसकी पत्नी दाखू देवी (75) तथा पोती संगीता (13) का शव ले जाने के लिए तैयार हो गए। मोर्चरी के बाहर आरएसी व पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। वहां 108 एम्बुलेंस बुलाकर मंगलाराम की मौजूदगी में तीनों शव नया बेरा पहुंचाए गए। साथ में जाप्ते के साथ पुलिस व प्रशासनिक अफसर चल रहे थे। बेरे पर शव पहंुचते ही परिजन व रिश्तेदारों की रूलाई फूट पड़ी। संगीता के शव को देखकर उसकी बड़ी बहन गश खाकर गिर पड़ी। मंगलाराम का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। यहां से अंतिम यात्रा निकाली गई। बाण गंगा के पास तीनों शव को दफना दिया गया।
41 को जेल भेजा
बिलाड़ा में रविवार को लाठी-भाटा जंग के दौरान हिरासत में लिए 41 जनों को आज यहां अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ग्यारह लोगों को तहसीलदार ने जमानत मुचलकों पर रिहा कर दिया।
तीन मामले दर्ज किए
लाठी-भाटा जंग के दौरान बिलाड़ा थाने में तीन प्रकरण दर्ज कराए गए है। बिलाड़ा थाने के उपनिरीक्षक राणाराम चौधरी, अनवर खां तथा पुलिस निरीक्षक राजीव परिहार की ओर से विधायक अर्जुन गर्ग, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम के अलावा दर्जनों लोगों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, राज कार्य में बाधा डालने तथा पुलिस कर्मियों को चोट पहंुचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
दो दिन तक डेरा डाले रहे
बिलाड़ा में मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडीजी (अपराध) प्रदीप व्यास, आईजी (रेंज) उमेश मिश्रा, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई आज शाम तक वहीं डेरा डाले रहे।
अस्पताल गए डीजी
जोधपुर पहंुचे पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा आज दोपहर मथुरादास माथुर अस्पताल गए। वहां भर्ती तीन पुलिस कर्मियों की कुशलक्षेम पूछी। मीणा ने बताया कि उक्त तीनों पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
तीन पुलिस कर्मी पदोन्नत
प्रकरण का राजफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अजमेर जिले के तीन पुलिस कर्मियों को पदोन्नत करने की घोषणा की। इनमें मांगलियावास पुलिस थाने का एएसआई घासीराम को एसआई, इसी थाने के कांस्टेबल निरंजन तथा ब्यावर सदर थाने के कांस्टेबल कमल को हैड कांस्टेबल की पदोन्नति मिलेगी।
पुलिस की मुस्तैदी से ऎसे पकड़े गए
ब्यावर. बिलाड़ा में तिहरे हत्याकाण्ड में सदर व मांगलियावास थाना पुलिस को सोमवार तड़के उस वक्त कामयाबी मिली, जब आरोपी सलीम टवेरा से नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास कर रहा था। वह अजमेर से ब्यावर की ओर आ रहा था। पुलिस ने उसे दबोच लिया और पूछताछ के आधार पर उसके साथ निमाज निवासी घेवरराम कुमावत और बर निवासी दिनेश माली को भी पकड़ कर बिलाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सलीम ने घटना के बाद तीन तोला सोना व दो किलो चांदी ब्यावर में ही खुर्दबुर्द करने की बात बताई। उसने प्रकरण में प्रयुक्त बाइक भी ब्यावर से चुराना कबूला।
तार ब्यावर से जुड़े!
तीन पुलिस कर्मी पदोन्नत
बिलाड़ा में हत्या के बाद नकदी व जेवर लूटने और ब्यावर में सर्राफा व्यवसायी की आंखों में मिर्च झोक बैग लूटने की वारदात एक दिन के अंतराल में होने से पुलिस को दोनों वारदात में एक ही गिरोह का हाथ होने का शक है। बिलाड़ा में लूटे जेवर ब्यावर में बेचे जाने की जानकारी पर सोमवार को रास थाना पुलिस सिटी थाना पुलिस की मदद से यहां के चार सर्राफों के प्रतिष्ठान सीज कर उनके संचालकों को साथ ले गई है। ब्यावर में जो लूट का बेचा जाना बताया है, उसमें करीब 22 ग्राम सोना और एक किलोग्राम से कुछ अधिक चांदी है।
साभार - पत्रिका