सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 21:14:00
23 जनवरी तक पुलिस को रिमांड पर सोंपा
एक अन्य आरोपी जैतारण पुलिस के कब्जे में
बिलाड़ा,तिहरे हत्याकांड के आरोपियों में से दो आरोपियों को मंगलवार अपरान्ह पश्चात यहां शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष बापर्दा पेश किए गए, जिनके अदालत में हस्ताक्षर लेकर उन्हे 23 जनवरी तक पुलिस को रिमांड पर सोंपा।
कस्बे के नया बेरा पर चार दिन पूर्वहुए हत्याकांड के पश्चात सोमवार को गिरफ्तार किए तीन आरोपियों सलीम खां पठान पुत्र असकर खां निवासी बिलाड़ा, घेवरराम पुत्र चुनाराम कुमावत निवासी बड़ला बेरा निम्बाज तथा बर निवासी दिनेश माली को गिरफ्तार किया था, जिनमें से सलीम खां एवं घेवरराम को यहां के न्यायालय में पुलिस उप अधिक्षक राजेश बेनिवाल के नेतृत्व में पेश कर उन्हे रिमांड पर लिया गया, जबकि दिनेश माली जैतारण में एक मोटर साईकिल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार किया हुआ है तथा उसे उक्त मामले में रिमांड पर लिया जा चुका है। अत: उसे यहां पेश नहीं किया गया।
दादा-दादी एवं पोती की नृसंस हत्या करने के इन आरोपियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एसटीएफ के जवानों की गाड़ी में मुहँ पर काला पर्दा डालकर उतारा गया एवं चारों तरफ से जवानों द्वारा घेरे गए न्यायालय परिसर में ले जाया गया।
मंगलवार प्रात: न्यायालय का कामकाज शुरू होने के समय से ही न्यायालय परिसर के सामने लोगों की आवाजाही बढ़ गई तथा ज्योहि आरोपियों को लाए जाने से पहले पुलिस की कईगाडिय़ां न्यायालय के सामने पहुंची जिसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग दर्शकों के रूप में न्यायालय परिसर के बाहर जमा हो गए। इस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आए जवानों ने उनके सामने खड़े होकर सुरक्षा दीवार का रूप दे दिया।
प्रेषक - ओमसिंहजी राजपुरोहित