सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 15:18:17
तिहरे हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
बिलाड़ा। बिलाड़ा में तिहरे हत्याकांड को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच रविवार रात अजमेर जिले के मांगलियावास थाने की पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहे एक युवक को टवेरा गाड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि बिना नंबर की टवेरा लेकर भागे युवक का पीछा किया तो वह गाड़ी को काफी दूर ले गया तथा भागने लगा। एक सिपाही ने उसे पकड़ा तो उसके हाथ पर काट कर वो भागने लगा। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इसका नाम संभवतया सलीम बताया जा रहा है। टवेरा के नंबर प्लेट नहीं थी और टवेरा बिलाड़ा के मंगलाराम की ही है। इस युवक की निशानदेही पर दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों युवक पाली जिले के जैतारण व रायपुर थाना क्षेत्रों के हैं। सूत्रों ने बताया कि पाली एसपी व जैतारण के डिप्टी, सीआई व बिलाडा पुलिस के अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हंै। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सोने चांदी के जेवरात रास क्षेत्र में कहीं गलाकर ब्यावर शहर में किसी सर्राफा व्यापारी या सुनार को बेच दिए। पुलिस ने ब्यावर से उस सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरे दिन हुआ शवों का अंतिम संस्कार
बिलाड़ा ल्ल लूटेरों द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद लाखों की लुट करने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार को शवों का अंतिम संस्कार किया। सोमवार को समझाइश के बाद तीनो शवों का बिलाडा के बाण गंगा घाट पर स्थित सीरवी समाज के पवित्र श्मशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया, लेकिन सोमवार को भी बिलाड़ा शहर पूर्ण बंद रहा और यहां पुलिस का कड़ा प्रहरा रहा।
यूं यला घटनाक्रम
सोमवार प्रात: बिलाड़ा मोर्चरी के पास पुलिस अधिकारी पुरे जाब्ते के साथ तैनात रहे और मृतकों के परिजन मंगलाराम राठौड़ व उनके साले भंवरलाल सीरवी को साथ लेकर गए तथा थोड़ी देर में ही स्वयं मंगलाराम शव लेने पुलिस जाब्ते के साथ मोर्चरी पहुंचे तब कांग्रेस नेता राजुभाई गुर्जर, गिरधारी परिहार सहित सीरवी समाज के मुखिया उपस्थित थे। 108 एम्बुलेंस में तीनो शवों को रखवाया तथा पुलिस गाड़ियों के काफिले के साथ शव मंगलाराम के फार्म हाउस ले जाए गए। चंद मिनट बाद ही पुन: शवों को 108 एम्बुलेंस में रखा व दर्जनों गाड़ियों के साथ कड़ी सुरक्षा में शवों को आदेडा री खेजड़ी तक लाया गया। वहां रीति रिवाज से तीनों अर्थियां कंधों पर ली गई तथा पैदल ही बाण गंगाधाम श्मशान घाट लाए। शव यात्रा में आईजी उमेश मिश्रा, एसडीएम छगनलाल गोयल, पुलिस के आला अधिकारी व सैंकड़ों जवान जिसमें सशस्त्र पुलिस भी शामिल थीं।
ये नेता भी थे शव यात्रा में
कांग्रेस नेताओं में शंकरलाल चौहान, सरपंच राजुभाई गुर्जर, पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी, नरपत मेघवाल, चेतन धानिया, धनाराम लालावत, लक्ष्मण लखावत, गिरधारी परिहार सहित कई नेता व भाजपा के नेता क्रमश: पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, विधायक अर्जुनलाल गर्ग, विधायक केसाराम, भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़ सहित दर्जनों नेता व जनप्रतिनिधि थे।