सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:37:54

अजमेर/जोधपुर त्न बिलाड़ा में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस को मौके पर मिली बाइक ब्यावर से चोरी हुई थी। उसी आधार पर चोरों की तलाश के लिए अजमेर के मांगलियावास में रविवार रात नाकाबंदी की जा रही थी। आरोपी सलीम यहां से नाकाबंदी तोड़कर टवेरा को भगा ले जाने लगा, तब वहां की पुलिस टीम ने आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान एक कांस्टेबल घायल भी हो गया था। उसी से हुई पूछताछ के बाद तिहरे हत्याकांड की कडिय़ां खुलती चली गई। मांगलियावास पुलिस की इस टीम को डीजीपी ने पदोन्नत करने की घोषणा की है। एसपी राजेश मीणा ने बताया कि पाली पुलिस की सूचना पर मांगलियावास, नसीराबाद और ब्यावर थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सोमवार अलसुबह मांगलियावास थाने के निकट एक बिना नंबरी टवेरा के चालक ने नाकाबंदी तोड़ी और गाड़ी को ब्यावर की ओर भगाया। यहां नाकाबंदी कर रहे एएसआई घीसालाल ने ब्यावर सदर और नसीराबाद थाना पुलिस को संदिग्ध गाड़ी की सूचना दी और कांस्टेबल निरंजन व कमल के साथ उसका पीछा किया। जवाजा के निकट पुलिस दल ने गाड़ी को रुकवा लिया। इस दौरान भी बेरा निमडिय़ा निवासी सलीम खान ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इस दौरान आरोपी ने कांस्टेबल निरंजन की कलाई भी काट खाई, लेकिन टीम के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ ही लिया। उससे पूछताछ के बाद दिनेश व घेवरराम के बारे में पता लगा।
साभार - दैनिक भास्कर