सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jan 2012, 10:02:26

बेंगलोर / बिलाड़ा, गत शुक्रवार की रात बिलाड़ा के एक बेरे पर बेरहमी से तीहरे हत्याकांड के बाद से ही बिलाड़ा सहमा-सहमा सा है । 13 वर्ष की बच्ची के साथ उनके दादा दादी की भी हत्या कर दी । लोगों में आक्रोश पैदा हुवा, फिर आंदोलन, रोड़ जाम, महापड़ाव के बाद दंगे, आरोपी पकड़े भी गये । पुलिसकर्मी भी घायल हूए, नेतावों ने राजनैतीक रोटियों सेखी पर ठगी तो जनता ही गई न ? 36 कौम की जनता को क्या मिला ? 41 बेकसुर लोग जैल में है । स्थानीय विधायक पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है समाज के अन्य गणमान्य लोगों के बीच तालमेल का जबरदस्त आभाव नजर आ रहा है । कोई मार्गदर्शक, शुभचिंतक आगे नहीं आ रहा हैं । कहने को तो 300-350 संस्थाएं है देशभर में सीरवी समाज की पर कोई योजना व रणनीति नहीं बन पा रही है । हे मां आईजी हम सब को सद बुद्धि दे, शक्ति दे, विवेक दे......