सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Jan 2012, 07:29:12
बिलाड़ा,कस्बे के राठौड़ों का नया बेरा में फार्म हाउस पर चार दिन पहले हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कस्बे में स्थिति सामान्य होने लगी है। मंगलवार को बाजार खुले और चहल-पहल नजर आई। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी से शव उठा लिए थे। इधर, हत्याकांड के दो आरोपियों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उन्हें 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
शुरू हुई चहल-पहल
शुक्रवार रात दादा, दादी व पोते की हत्या की खबर मिलने के बाद शनिवार को कस्बे के बाजार बंद हो गए थे। तीन दिन तक बाजार बंद रहने के बाद मंगलवार सुबह ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई। दुकानें खुली तो कस्बे के लोग भी बाजार में सामान्य दिनों की तरह घूमते नजर आए। कस्बे के बस स्टैंड पर भी ठेलों व केबिन के साथ दुकानें खुली रही। लोगों ने घरेलू जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की। सब्जी मंडी खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
सुरक्षा व्यवस्था में ढील नहीं
कस्बे में मंगलवार को भी आरएसी व पुलिस के जवान तैनात रहे। कस्बे के बस स्टैंड, सोजती गेट, मोती चौक, बढ़ेर चौक सहित कई स्थानों पर पुलिस तैनात रही। बाजार में भी पुलिसकर्मी घूमते रहे।
आरोपियों की जमानत खारिज
राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के 35 आरोपियों की जमानत अर्जी एसीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी।
साभार - दैनिक भास्कर