सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Jan 2012, 08:38:25
सोजत, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पुखराज सीरवी ने कहा है कि आज का युवा पढ़ लिखकर आईएएस व आईपीएस बनना चाहता है। युवाओं को लोगों के मूल अधिकारों की रक्षार्थ तथा समाजसेवा के लिए राजनीति में भी कदम रखना चाहिए। आवाम चाहता है कि संसद की बागडोर युवा तथा प्रतिभावान ईमानदार हाथों में हो। सीरवी सोमवार को अटबड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कॅरियर डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरू की उपाधि दिलाने के लिए विवेकानंद जैसे युवा महापुरुष के आदर्शों को अंगीकार करना होगा। समारोह को भभूतराम चौधरी, एईएन नरेगा भीकाराम सीरवी सोजत, जेईएन पूरणसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य ताराराम सीरवी, प्रधानाचार्य मांगीलाल सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निबंध, लेखन, चार्ट निर्माण, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें आगंतुक अतिथियों द्वारा अव्वल रहने वाले प्रतियोगियों का स्वागत किया गया।
साभार - दैनिक भास्कर