सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Jan 2012, 08:51:22
बिलाड़ा,कस्बे में शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपी को गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में पकड़े गए आरोपी दिनेश पुत्र जगदीश प्रसाद माली निवासी बर को कोर्ट में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा ने उसे 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने मय जाब्ता बापर्दा आरोपी को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया।
मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग
पार्षद निसार अहमद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बिलाड़ा में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए तीन लोगों को पांच-पांच लाख व घायलों को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की मांग की है।
साभार - दैनिक भाप्कर