सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 766 - 780 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2012, 08:21:51
जैतारण. ग्राम पाटवा स्थित आई माता की बडेर में मधुमक्खियों के हमले से तीन जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेन्स से जैतारण के सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। ग्राम पाटवा की सरहद स्थित बैरा डालिया निवासी सुआ पत्नी मांगीलाल सीरवी मंगलवार को पूजा करने के लिए बडेर गई थी। इस दौरान दिनेश सीरवी पुत्र नेमाराम भी वहीं था।
पूजा करते समय धुंआ उठने से मधु मक्खियों ने दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भाग निकले, लेकिन वे दोनों मधु मक्खियों के हमले में घायल हो गए। इसी तरह सोमवार को मन्दिर के पुजारी हिमताराम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, उसे भी सरकारी अस्पताल में भर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:46:18
आनंदपुर कालू, । जिला कलेक्टर पाली द्वारा अक्षया तृतीया के दिन बाल विवाह को रोकने के लिए समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजन कर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों से सभाओं के माध्यम से अवगत कराया। बाल विवाह के रोकथाम के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह न होने देने का प्रण लिया। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील पदमनाथ सहित दर्जनों शिक्षकों ने भी रास क्षेत्र के ग्रामीणों ढ़ाणियों में जाकर इस प्रथा को रोकने की अपील कर इसकी बुरार्इंयों व कानून की जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों ने आगा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:45:45
मारवाड़ जंक्शन, । कस्बे के ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मनोहरसिंह केशावत ने बाल-विवाह रोकथाम ग्राम सभा बैठक में कहा कि वर्तमान के समय में बाल-विवाह एक अभिशाप है। इनको रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की भी है। उस तबके को समझाने तथा बाल-विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताने की आवश्यकता है, जो बाल-विवाह में रूची रखते है। बाल-विवाह से किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं होता वरन नुकसान अवश्य उठाना पड़ता है। अधिकतर बाल-विवाह जब जोड़े बालिग होते है तो टूट जाते है। जिससे अनावश्यक कठिनाई का सामना करता पड़ता है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिये बाल-विवाह की रोकथाम ही कारागार उपाय ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:45:36
सोजत, । जिला कलेक्टर नीरज के. पवन के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह निषेध 21 सदस्यी कमेटी का गठन महिला सशक्तिकरण मिशन व खोखराग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। राष्टीय महिला सशक्तिकरण ग्राम समन्वयक श्रीमती जसोदा कंवर ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध ही नहीं जिन्दगी के साथ धोखा भी है। शादी परिपक्व उम्र में ही करें। सरपंच मैना देवी ने सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया और महिलाओं को आगे आकर इस कुरीति को समाप्त करने में सहयोग मांगा। उप सरपंच किशनसिंह जैतावत ने बाल विवाह स्व. प्रेरणा से रोकने का आह्वा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Apr 2012, 11:40:52
सीरवी समाज का नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
(कुरीतियॉं एवं रूढ़ीवादी परम्पराओं के अधीन होना कायरता है, और विरोध करना पुरुषार्थ है। - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी)
प्रेषितः-
श्रीमान जिला कलक्टर, महोदय
जिला पाली।
विषय:- अफीम (ब्लेक गोल्ड) के सार्वजनिक रूप से सेवन को 20 अप्रेल से 5 मई 2012 तक विशेष अभियान के तहत रुकवाने एवं जनता की करोड़ों की राशि अपव्यय होने से बचाने बावत्।
सन्दर्भः- श्रीमानजी को प्रेषित ज्ञापन दिनांक 09.04.2012 के क्रम में (प्रति संलग्न)।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि जिले में अफीम (ब्लेक गोल्ड) नशा प्रचलन की परम्परा अधिकांश गांवों में आज भी व्या..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Apr 2012, 18:37:03
जैसलमेर के पोकरण तहसील में भादरिया गांव व 18 से 20 श्रीआईमाताजी के मंदिर पाकिस्तान में भी
बेंगलोर ( मंगल सैणचा ), आराध्य देवी श्रीआईमाताजी का एक प्राचिन मंदिर राजस्थान में जालोर जिले के आहोर में भी है जहां आगामी 23 से 26 अप्रेल 2012 तक मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा है । इस गांव का नाम ही "आईपुरा" है । हमे आज डाक द्वारा एक पत्रिका मिली है जिसमें "आईपुरा" के श्री आईमाता के मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा का संपूर्ण विवरण लिखा है ।
प्राण - प्रतिष्ठा के ध्वजा के लाभार्थी आंजना पटेल समाज के वसनाजी पुनमाजी तरक परिवार के श्री रतनलालजी से हमारी फोन द्वारा बात हुई है । जानकर अच्छा लगा व खुशी भी हु..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2012, 19:45:45
भोपाल,अगर किसी लड़की का ऐसी उम्र में विवाह हो जाए जो बाल विवाह के दायरे में आता हो तो उसके जीवन में कई तरह के मो़ड़ आ सकते हैं और एक वो फ़ैसला जो उसके माँ-बाप ने लिया था उस लड़की पर भारी पड़ सकता है.
ये कहानी है मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की रत्ना राशि की जो पांच बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी इसलिए 14 साल की कच्ची उम्र में ही ब्याह दी गई. सिर पर नई जिम्मेदारियों का बोझ पड़ा और शुरू हुआ मुश्किलों से भरा सफर.
इस बीच उन्होंने शादी के बाद बीएससी किया और फिर इतिहास में एमए.
रत्ना राशि कहती हैं,''मुझे शादी के कुछ दिनों बाद ही पता चल गया कि मेरे पति दिमागी तौर पर अक्षम हैं लेकिन जैसे-त..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2012, 09:54:53
जैतारण। स्थानीय उपखंड अधिकारी सुनिता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में अक्षय तृतीया को लेकर बाल विवाह के आयोजनों की धूम रहती है। उस पर अंकुश लगाने के लिए सभी कार्मिक एवं अधिकारी सजग रहगर काम करें। ताकि बाल विवाह पर प्रतिबंध लगा सके। साथ ही सामूहिक मोसर मृत्युभोज रोकथाम पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन करने वाले परिजनों को तत्काल पटवारी, ग्राम सेवक, हल्फनामा लेकर पाबंद करें ताकि बाल विवाह के रोकथाम में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कार्यरत समस्त विभागों के अधिकारी सजग रहकर इन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, रोकथाम में ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Apr 2012, 09:46:08
चैन्नई पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे है जिससे पता चलता है कि सीरवी गुणाराम चोयल भी दूध का धुला व्यक्ति नहीं था ... प्यार - व्यार का चक्र था किसी महिला से । यदि यह बात साबित हो जाती है तो यह गीरवी व्यापारियों व सीरवी समाज के लिए अच्छी बात नहीं होगी । आप अपने घर से 2000- 2500 किलोमीटर दूर व्यापार करने आये हो प्यार - व्यार व धोखाधड़ी करने नहीं । वैसे भी गिरवी व्यापार कोई व्यापार नहीं है आप इस धंदे में पैसे जरुर कमाते है मगर यह आप व आप के परिवार को संकी जरुर बना देता है । आने वाले समय में जबरदस्त बदलाव आयेगा । आपनी औलाद को समय के साथ चलने की ट्रेनिंग व संस्कार देने होगें । पैसे व ब्याज के चक्र में ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Apr 2012, 09:45:55
मारवाड़ जंक्शन। समीपवर्ती गांव इसाली के बेरा पार्टी पर हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा पर बोलते हुए सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि दान करने से धन की कमी नहीं होती है,अपनी मेहनत की कमाई से कमाये धन में अवश्य कुछ हिस्सा समाज हित कार्यो में करना चाहीए,तथा पवनपुत्र हनुमान तो शक्ति और भक्ति के देव हैं उनकी पूजा करने से भव पार हो जाता है, उनके नाम मात्र से ही भूत-पिचाश,हर बाधा, हर प्रकार के संकट सभी दूर हो जाते हंै तथा बालिका शिक्षा के अधिकाधिक प्रयास करने चाहिए एवं शिक्षा से जोड़ना चाहिए। विधायक केसाराम सिरवी तथा पूर्व आईजी पुखराज सिरवी ने कहा कि प्रवासी बन्धुओं ने जिस प्रकार धन का सद्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 17:03:16
चैन्नई : दो दिन पहले हत्या के शिकार हुए सीरवी गुणारामजी चोयल का आज दाह संस्कार कर दिया गया है । मेघारामजी कुशालपुरा वालो के अनुसार शवयात्रा में लगभग 7000-7500 तक लोग थे तथा चैन्नई व आस - पास के 4-5 जिलों में गिरवी व्यापारियों ने आज अपनी दुकाने बंद रखी थी ।
चैन्नई पुलिस ने कविता नामक एक महिला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है । हत्यारे ने गुणारामजी की हत्या के कुछ समय पहले इसी महिला से गुणारामजी के फोन से ही बात की थी । बताया जाता है कि कविता हिन्दी में बात कर रही है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारा कोई उत्तरभारतीय है । हत्या की पुरी वारदात CCTV कैमरा में कैद हो गयी है । वीडियों ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 12:20:28
जयपुर.केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश के पर्यटन में राजस्थान के बिना कुछ नहीं है। राजस्थान पर्यटन का ताज है। राजस्थान को अपने यहां मौजूद हेरिटेज के संरक्षण और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है। आज भी यहां पर्यटन की इतनी संभावनाएं मौजूद हैं जिनका विकास नहीं हो पाया है। यहां हर जगह हेरिटेज मौजूद है। हेरिटेज टूरिज्म पर विशेष ध्यान देना होगा। सहाय रविवार को यहां रामबाग कन्वेंशन सेंटर में पीएचडी चैंबर की ओर से आयोजित हेरिटेज कॉन्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
राजस्थान पर्यटन बनाए यह स्लोगन
राजस्थान आइए शादी कीजिए
सहाय ने कहा कि विदेशी के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 12:20:18
बेंगलुरू. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर कन्नड़ रियलिटी शो में एक लाख रुपये का इनाम जीतने वाली युवती ने खुदकुशी कर ली है। युवती बेहद गरीब थी और उसके माता-पिता भी नहीं थे। उसका मकसद अपने जैसे लोगों की जिंदगी में मुस्कान बिखेरने और ऐसे लोगों की अनदेखी करने वाले समाज में बदलाव लाने का था लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी।
राजराजेश्वर नगर में रहने वाली 23 साल की नागवेणी (तस्वीर में) ने जिस एपिसोड में यह इनाम जीता था, उस एपिसोड का प्रसारण रविवार की रात को होना था। लेकिन एक दिन पहले, शनिवार की रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 09:30:38
कंटालिया (पाली),बगड़ी के कंटालिया ग्राम में एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में कमरे सो रही मा- बेटी की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कंटालिया के मातावा बेरे पर रहने वाला कालूराम सीरवी अपनी आठ वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ शनिवार सुबह आठ बजे शादी में शरीक होने के लिए मंडला गया हुआ था।
पीछे घर पर उसकी पत्नी सुखिया देवी व दो वर्षीय पुत्री नारंगी घर का कार्य कर अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर टेबल पंखा लगाकर सो गई। अचानक 11 बजे कमरे से निकल रहे धुंए को देखकर बेरे के बाहर नाली निर्माण कार्य कर रहे लोग दौड़कर आए तथा दरवाजा तोड़कर अंदर पानी डालना शुरू किया। ग्रामीणों ने ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Apr 2012, 12:24:51
बेंगलोर, आईमाताजी के दर्शन देने का स्वतंत्र वार्ता में बार - बार विज्ञापन देने वाला 45 वर्षीय मांगीलाल गहलोत बासनी वाले पर सीरवी समाज पारसीगुड़ा ( हैदराबाद ) ने कार्यवाही की है । अध्यक्ष जगदीश जी काग से हमारी फोन पर बात हुयी है। इस व्यक्ति ने पहले भी अखबारों में विज्ञापन देकर मध्यप्रदेश से लड़कियों का विवाह कराने का प्रलोभन दिया था। इस पर पुलिस कार्यावाही भी की जा सकती है। कल इस धोकेवाज का विज्ञापन दिया जायेगा ।..