सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 May 2012, 11:17:11

गत दिनों सोजत के एक बेरे पर माली समाज की एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी थी इसी क्षैत्र में ऐसी ही हत्यायें सीरवी समाज की महिलावों के साथ गत 4 - 5 वर्षों में बढ़ी है। हत्यारों को पकड़वाने में हमे भी माली समाज का सहयोग करना चाहिए
सोजत, । नगर में गुरूवार को माली समाज के सैकडों लोगों ने उपखण्ड अधिकारी विशाल दवे को ज्ञापन देकर एक महिला की निर्मम हत्या के हत्यारों को गिरफतार करने एवं इस प्रकरण पर निर्दोष व्यक्तियों को परेशान नहीं करने की मांग की जिस पर उपखण्ड अधिकारी दवे एवं तहसीलदार राजेश डागा,द्वारा पुलिस उपअधीक्षक कृष्ण चन्द यादव,सी.आई पारस राम चौधरी,अशोक कच्छवाह,जगदीश सिंह, को बुलाकर जांच प्रगति की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों केवडा बाडी बेरा पर एक वृद्धा गेरी देवी पत्नी भोलाराम माली की हत्या पर नगर वासियों की ओर से प्रशासन से हत्यारें को गिरफतार करने की मांग की गई थी जिस पर पुलिस प्रशासन ने इस हत्या काण्ड में शरीक हत्यारें को पांच दिन के भितर-भितर पकडने का आश्वासन दिया था इसी क्रम में माली समाज के मौजिज चौधरियों एवं पंचो न इस सम्बन्ध में अब तक हुइ्र कार्यवाही की प्रगति रिर्पोट की जानकारी चाही गई। ज्ञापन देने वालों में माली समाज अध्यक्ष एवं नगर पालिकाध्यक्ष मोहन लाल टांक,एडवोकेट आनन्द भाटी,मांगीलाल चौहान,नरेन्द्र टांक,नेनाराम टांक,देवाराम परिहार,मदन लाल,भंवर लाल,खींवाराम,भेंराराम,रावतराम आदि शरीक थे।