सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Apr 2012, 18:37:03
जैसलमेर के पोकरण तहसील में भादरिया गांव व 18 से 20 श्रीआईमाताजी के मंदिर पाकिस्तान में भी
बेंगलोर ( मंगल सैणचा ), आराध्य देवी श्रीआईमाताजी का एक प्राचिन मंदिर राजस्थान में जालोर जिले के आहोर में भी है जहां आगामी 23 से 26 अप्रेल 2012 तक मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा है । इस गांव का नाम ही "आईपुरा" है । हमे आज डाक द्वारा एक पत्रिका मिली है जिसमें "आईपुरा" के श्री आईमाता के मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा का संपूर्ण विवरण लिखा है ।
प्राण - प्रतिष्ठा के ध्वजा के लाभार्थी आंजना पटेल समाज के वसनाजी पुनमाजी तरक परिवार के श्री रतनलालजी से हमारी फोन द्वारा बात हुई है । जानकर अच्छा लगा व खुशी भी हुई कि "आईपुरा" में आईमाता जी का मंदिर लगभग 175 वर्ष प्राचीन है तथा गांव के छत्तीस ही कौम की श्रद्धा आईमाताजी के प्रति है । गांव वाले आईमाता जी को अपनी कुलदेवी व ग्रामदेवी मानते है । आईपुरा में लगभग 300 घरों की बस्ती है, जिसमें सबसे अधिक लगभग 70 आंजना पटेल समाज , 65 घर घांची समाज , 60 भोमियां राजपुत समाज व बाकी अन्यों समाजों के है । आहोर से 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित इस गाव का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन फालना है ।
"आईपुरा" के सम्बध में हमारी दीवान साहब से भी फोन पर वार्तालाप हुई है । दीवान साहब ने बताया कि "आईपुरा" व श्रीआईमाताजी मंदिर प्राण - प्रतिष्ठा की जानकारी विलम्ब से प्राप्त होने व अन्य न्यौते पहले से तय हो जाने के कारण वहां जाना नहीं हो पा रहा हैं ।
26 अप्रेल को होने वाले मंदिर में लगभग 6 करोड़ रुपये के चढ़ावे आये हैं। "आईपुरा" ग्रामवासी वसनाजी पुनमाजी तरक परिवाक के श्री रतनलालजी ने आप सब को हार्दिक आमंत्रीत किया है और अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ लेने का अनिरोध है ।
ज्ञात रहे कि आईमाताजी का एक प्राचीन मंदिर जैसलमेर के पोकरण तहसील में भादरिया गांव में भी है । और लगभग 18 से 20 मंदिर पाकिस्तान में भी है । वहां से भी गत वर्ष एक प्रतिनिधी मण्डल बिलाड़ा दीवान साहब से मिलने आया था । उन्होने दीवान साहब को पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया था ।
मैं भी इंटरनेट के माध्यम से पाकिस्तान के उमरकोट के ठाकुर साहब के सुपुत्र श्री जालमसिंहजी के सम्पर्क में हूं । समय समय पर हमारी बात होती रहती है पाकिस्तान श्री आईमाताजी के मंदिरों की जानकारी लेने के लिए ।
"आईपुरा" के श्रीआईमाताजी मंदिर प्राण - प्रतिष्ठा की अधिक जानकारी के लिए आप इन फोन नं. पर सम्पर्क कर सकते है 09928482129, 09849613513, 0866-2577433