सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Apr 2012, 08:21:51

जैतारण. ग्राम पाटवा स्थित आई माता की बडेर में मधुमक्खियों के हमले से तीन जने घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेन्स से जैतारण के सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। ग्राम पाटवा की सरहद स्थित बैरा डालिया निवासी सुआ पत्नी मांगीलाल सीरवी मंगलवार को पूजा करने के लिए बडेर गई थी। इस दौरान दिनेश सीरवी पुत्र नेमाराम भी वहीं था।
पूजा करते समय धुंआ उठने से मधु मक्खियों ने दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भाग निकले, लेकिन वे दोनों मधु मक्खियों के हमले में घायल हो गए। इसी तरह सोमवार को मन्दिर के पुजारी हिमताराम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, उसे भी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साभार - राजस्थान पत्रिका