सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Apr 2012, 10:46:18

आनंदपुर कालू, । जिला कलेक्टर पाली द्वारा अक्षया तृतीया के दिन बाल विवाह को रोकने के लिए समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजन कर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों से सभाओं के माध्यम से अवगत कराया। बाल विवाह के रोकथाम के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह न होने देने का प्रण लिया। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील पदमनाथ सहित दर्जनों शिक्षकों ने भी रास क्षेत्र के ग्रामीणों ढ़ाणियों में जाकर इस प्रथा को रोकने की अपील कर इसकी बुरार्इंयों व कानून की जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों ने आगामी अक्षय तृतीया पर बाल विवाह नहीं करने का संकल्प भी लिया।
साभार - दैनिक नवज्योति